दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाममधेपुरा/जीतापुरजिले के मुरलीगंज प्रखंड के भतखोड़ा बाजार से पूर्व दिशा की ओर द्वारका टोल पुल के पास एनएच 107 पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर 10 पशु व्यापारियों से करीब चार लाख से अधिक की रकम लूट ली. वहीं, एक वृद्ध व्यापारी मो शफीक ने पैसा देने से मना किया, तो अपराधियों ने उसे दो गोलियां मार दीं. घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार वृद्ध की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. गोली मो शफीक की कमर में लगी है. ये पशु व्यापारी बनमनखी के पशु हाट से लौट कर आ रहे थे. सभी व्यापारी सुपौल जिले के हैं. सदर अस्पताल में भरती सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित राजपुर निवासी मो शफीक ने बताया कि वे लोग 10 की संख्या में बनमनखी हाट में अपनी बकरी बेच कर पिकअप मालवाहक वैन से लौट रहे थे. काले रंग की पल्सर और काले रंग की ही अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक बनमनखी से ही पीछा कर रहे थे. मुरलीगंज पार करने के बाद भतखोड़ा बाजार से पहले ही द्वारका टोल पुल के पास पहंुचे कि अपराधियों ने मोटरसाइकिल वैन से आगे लगा कर पिस्टल निकालते हुए रुकने को कहा. ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. दो अपराधी हाथ में पिस्टल लिये उतरे और पैसे देने कहा. इस पर मो शफीक पैसा देने से मना करते हुए वैन से भागने लगे. अपराधियों ने गोली चला दी. गोली शफीक की कमर में पीछे की ओर से लगी. मो शफीक से एक लाख उन्नीस हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिये. कुल दस व्यापारी से चार लाख एक हजार रुपये और दो मोबाइल लूटने के बाद अपराधी मधेपुरा की ओर भाग निकले.
BREAKING NEWS
पशु व्यापारी को गोली मार चार लाख लूटे
दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाममधेपुरा/जीतापुरजिले के मुरलीगंज प्रखंड के भतखोड़ा बाजार से पूर्व दिशा की ओर द्वारका टोल पुल के पास एनएच 107 पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर 10 पशु व्यापारियों से करीब चार लाख से अधिक की रकम लूट ली. वहीं, एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement