8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड़ाबांदा : शिक्षक से लेवी वसूलने के मामले में मास्टर माइंड कौन?

गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के आस्ती गांव निवासी सह आस्ती प्रोजेक्ट हाई स्कूल के शिक्षक सुनील साव से नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने वाले गिरोह का मास्टर मांइड कौन है? यह सवाल लोगों की जेहन में तैर रहा है. विदित हो कि 10 जनवरी की शाम शिक्षक से लेवी की रकम लेते रंगे […]

गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के आस्ती गांव निवासी सह आस्ती प्रोजेक्ट हाई स्कूल के शिक्षक सुनील साव से नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने वाले गिरोह का मास्टर मांइड कौन है? यह सवाल लोगों की जेहन में तैर रहा है.
विदित हो कि 10 जनवरी की शाम शिक्षक से लेवी की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुसाबनी के पारूलिया निवासी नौंवी कक्ष के छात्र अमित को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं घटनास्थल से डुमरिया के छात्र सोएब खान और कुदरसाई के वासुदेव बेरा फरार हैं. घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक संख्या जेएच 05 एक्यू 6601 को जब्त किया था. उक्त बाइक पर सोएब खान का नाम लिखा हुआ है.
विदित हो कि उक्त शिक्षक से पूर्व में भी दो बार लेवी वसूली जा चुकी है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. जिस मोबाइल से शिक्षक को फोन किया गया था, की जांच की जा रही है.
स्कूली छात्रों द्वारा नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने की घटना से सभी हैरान हैं. माना जा रहा है कि इस घटना का कोई मास्टर माइंड है, जो स्कूली छात्रों को इस काम में इस्तेमाल कर रहा है.इधर, खबरों के मुताबिक फरार सोएब खान डुमरिया के मंसूर नामक व्यक्ति का पुत्र है.
पुलिस के मुताबिक 11 जनवरी की शाम सोएब की मां ने मुसाबनी थाना में आवेदन देकर उक्त बाइक की चोरी होने की सूचना दी थी. पुलिस ने छानबीन में चोरी की बात को गलत पाया. विदित हो कि उक्त बाइक 10 जनवरी की शाम को ही पुलिस ने आस्ती में शिक्षक के घर के पास जब्त कर लिया था. उक्त बाइक पर सवार होकर ही तीनों लेवी की रकम वसूलने गये थे. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें