11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण को लेकर भारी वाहनों के खिलाफ चक्का जाम

बड़कागांव : प्रखंड में प्रदूषण को लेकर भारी वाहनों के खिलाफ सोमवार को एक दिवसीय चक्का जाम किया गया. सड़क जाम में केवल भारी वाहनों को रोका गया. इससे चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सड़क जाम के कारण पूरा बड़कागांव जाम रहा. जाम कर्ताओं द्वारा स्कूली विद्यार्थियों एवं रोगियों को सुविधा […]

बड़कागांव : प्रखंड में प्रदूषण को लेकर भारी वाहनों के खिलाफ सोमवार को एक दिवसीय चक्का जाम किया गया. सड़क जाम में केवल भारी वाहनों को रोका गया. इससे चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
सड़क जाम के कारण पूरा बड़कागांव जाम रहा. जाम कर्ताओं द्वारा स्कूली विद्यार्थियों एवं रोगियों को सुविधा पूर्वक गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया. सड़क जाम सर्वदलीय एवं बुद्धिजीवी द्वारा आहूत की गयी थी. नेतृत्व पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने किया. श्री महतो ने कहा कि प्रखंड में बिजली और प्रदूषण से लोग त्रहिमाम कर रहे हैं. आम्रपाली कोलियरी से आनेवाले वाहनों से प्रदूषण फैल जाता है.
यहां हर दिन घंटों जाम लग जाता है. इस कारण सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में लोग समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. कई लोगों की दिनचर्या गड़बड़ा जाती है. आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने कहा कि आम्रपाली से चलनेवाले हाइवा वाहन से बड़कागांव तथा केरेडारी डिस्टर्ब हो जाता है. इसलिए आम्रपाली के प्रबंधक इसका दूसरा विकल्प निकालें. प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद ने कहा कि प्रदूषण से पूरे बड़कागांव के लोग बीमारी के चपेट में आ सकते हैं.
पंसस राजीव रंजन ने कहा कि बड़कागांव में बिजली की समस्या सबसे बदतर है. बड़कागांव को शहरी क्षेत्र घोषित कर उपभोक्ताओं से 400 रुपये बिजली बिल लिया जाता है. लेकिन नियमित बिजली नहीं मिलती है.
जाम को सफल बनाने में आजसू के जयनारायण मेहता, प्रखंडअध्यक्ष नागेश्वर तुरी, भाजपा के मुकुटधारी महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक सोनी, संदीप कुशवाहा, मुखिया बिशुन रजक, चंदन सिंह, घनश्याम जायसवाल, कांग्रेस के धनु प्रसाद निराला, झामुमो केकिशोर राणा, शिवा राम तुरी, बालेश्वर महतो, रघुनंदन प्रसाद, धानेश्वर महतो, सुरेश महतो आदि जुटे थे.
पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा : बुद्धिजीवी मंच द्वारा आम्रपाली के प्रबंधक एवं बीडीओ को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें लिखा गया है कि प्रदूषण को लेकर भारी वाहनों तथा कोयला लदे वाहनों पर सघन आबादी से परिचालन पर रोक लगाया जाये. सुबह आठ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक , यात्री वाहनों का भाड़ा कम करने आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें