12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय सालाना उर्स का हुआ समापन, लोगों ने चादरपोशी कर अमन चैन की दुआ मांगी

रांची: पांच दिवसीय सालाना उर्स सोमवार को समाप्त हो गया. सोमवार को चादरपोशी करने के लिए न सिर्फ रांची बल्कि दूर दराज व अन्य जिलों से अकीदतमंद पहुंचे थे. काफी संख्या में बाबा के अकीदतमंद पैदल व अन्य वाहनों से आये थे. वाहनों की इतनी भीड़ हो गयी थी कि लोगों को पड़ाव स्थल में […]

रांची: पांच दिवसीय सालाना उर्स सोमवार को समाप्त हो गया. सोमवार को चादरपोशी करने के लिए न सिर्फ रांची बल्कि दूर दराज व अन्य जिलों से अकीदतमंद पहुंचे थे. काफी संख्या में बाबा के अकीदतमंद पैदल व अन्य वाहनों से आये थे. वाहनों की इतनी भीड़ हो गयी थी कि लोगों को पड़ाव स्थल में गाड़ी पार्क करने के लिए जगह नहीं मिल रही थी.

नतीजतन लोगों को सड़क किनारे गाड़ी पार्क करनी पड़ी. शाम को बाबा के मजार की ओर जानेवाली सभी सड़कों पर सिर्फ चादर ही चादर नजर आ रही थी. गाजे-बाजे व पूरे शान शौकत के साथ यह चादर निकाली गयी थी जो विभिन्न इलाकों से होकर मजार पहुंची और यहां चादरपोशी कर बाबा से फरियाद की गयी और सभी की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गयी. कई लोगों ने कव्वाली सुन कर सुबह में चादरपोशी की.

सोमवार को कुल व फातिहा खानी बाद नमाजे फजर हुई. इसके बाद नमाजे जोहर से पहले लंगर मिलाद शरीफ व आम लंगर तकसीम किया गया. वहीं दिन के 2.45 बजे पंज सूरह पढ़ कर बाबा को बख्शा गया और सभी के लिए दुआ मांगी गयी. शाम में डोरंडा गद्दी पंचायत की ओर से चादरपोशी की गयी और सभी की खुशहाली व राज्य व देश की तरक्की व अमन चैन के लिए दुआ मांगी गयी. खलिकरुर व अयुब के नेतृत्व में चादरपोशी की गयी. इसके अलावा अध्यक्ष सेराज गद्दी, पप्पू गद्दी, अमजद गद्दी सहित अन्य उपस्थित थे. समिति की ओर से खीर बांटी गयी. कमेटी की ओर से दिन भर लंगर चला. इसमें कई महिलाएं भी शामिल हुईं.
मेन रोड की नाजिया ने कहा कि बाबा के यहां के जरदा का स्वाद कुछ और ही होता है. इसलिए हम इसे पूरे परिवार के लिए लेकर जाते हैं. हाजी कैसर खान व फिरोज खान ने कहा कि इसे पिछले पांच दिनों से हमलोग अपनी देखरेख में तैयार कर रहे थे और इसका वितरण करवा रहे थे. काफी संख्या में लोग इसे लेने के लिए आ रहे थे.
हेमंत सोरेन ने मांगी दुआ
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को चादरपोशी की और बाबा से दुआ मांगी. ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी रुउफ गद्दी, हाजी फारुख सहित अन्य की ओर से उनका स्वागत किया गया. वहीं कांग्रेसी नेता सुधीर सहाय, विनय सिन्हा दीपू सहित अन्य की ओर से भी चादरपोशी की गयी. इस अवसर पर कांग्रेसी नेता नसीमुल हक सरफराज,अनवर खां, दीपक राम, शंभु गुप्ता, फिरोज रिजवी मुन्ना, वशीर खां, असलम खां सहित अन्य उपस्थित थे. मैदान परिसर में लगे मेले में अंतिम दिन लोगों ने खरीदारी की. कई ने बच्चों के लिए खिलौने, घरेलू सामान के अलावा उपहार देने के लिए कई सामानों की खरीदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें