9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘वाइब्रेंट गुजरात’ का प्रतिबिंब ‘वाइब्रेंट इंडिया’ में दिखेगा : राजनाथ

गांधीनगर: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज विकास के गुजरात मॉडल की सराहना की और कहा कि ‘वाइब्रेंट गुजरात’ का प्रतिबिंब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘वाइब्रेंट इंडिया’ में दिखेगा. यहां महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘‘गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में, मोदी ने […]

गांधीनगर: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज विकास के गुजरात मॉडल की सराहना की और कहा कि ‘वाइब्रेंट गुजरात’ का प्रतिबिंब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘वाइब्रेंट इंडिया’ में दिखेगा.

यहां महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘‘गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में, मोदी ने हमें विकास का गुजरात मॉडल दिया जो छोटी उपलब्धि नहीं है. अब प्रधानमंत्री के रुप में ‘वाइब्रेंट गुजरात’ का प्रतिबिंब ‘वाइब्रेंट इंडिया’ में दिखेगा.’’ राजनाथ ने कहा कि सम्मेलन बडी सफलता है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां चार दिन के भीतर दो बार आया. मैंने दोनों-प्रवासी भारतीय दिवस और वाइब्रेंट सम्मेलन को करीब से देखा. सच में यह गुजरात की मिट्टी और पानी का जादू है कि दोनों आयोजन जबर्दस्त रुप से सफल रहे.’’ गृहमंत्री ने मोदी को महात्मा गांधी और सरदार पटेल की पंक्ति में रखा और कहा, ‘‘गुजरात ने कई महान नेता दिए हैं जैसे महात्मा गांधी और सरदार पटेल. मैं कहना चाहूंगा कि भारत की स्वतंत्रता के बाद मोदी एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने देश के राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें