30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्ड हत्या में आरोपित शंभु व हीरा को पहचानने से गवाह का इनकार

लीची अनुसंधान केंद्र के गार्ड की हत्या का मामला – आरोपितों की मौजूदगी में कोर्ट में गार्ड के भाई की गवाही – 10 मई 2011 को हुई थी घटना संवाददाता, मुजफ्फरपुरलीची अनुसंधान केंद्र के गार्ड रितेश सिंह हत्याकांड में गार्ड के भाई राजेश कुमार सिंह की गवाही एडीजे तृतीय रामशंकर सिंह के न्यायालय में हुई. […]

लीची अनुसंधान केंद्र के गार्ड की हत्या का मामला – आरोपितों की मौजूदगी में कोर्ट में गार्ड के भाई की गवाही – 10 मई 2011 को हुई थी घटना संवाददाता, मुजफ्फरपुरलीची अनुसंधान केंद्र के गार्ड रितेश सिंह हत्याकांड में गार्ड के भाई राजेश कुमार सिंह की गवाही एडीजे तृतीय रामशंकर सिंह के न्यायालय में हुई. इस दौरान राजेश ने कहा कि उसका भाई रितेश लीची अनुसंधान केंद्र में बतौर निजी सिक्यूरिटी नौकरी करता था. अपराधियों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी. इसकी सूचना पर वे वहां पहुंचे. वहां से घायल गार्ड को लेकर वे डॉ धीरेंद्र कुमार के यहां इलाज के लिए पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उस वक्त पुलिस ने बयान दर्ज कराया था जिसमें मैं किसी भी अपराधी को नहीं पहचानता हूं. इस दौरान धनौर निवासी शंभु सिंह एवं समस्तीपुर पूसा निवासी हरेंद्र कुमार उर्फ हीरा न्यायालय में उपस्थित थे. इन्हें गवाह ने नहीं पहचाना. मुशहरी थाना के लीची अनुसंधान केंद्र में 10 मई 2011 को गार्ड रितेश सिंह की हत्या हो गयी थी. रितेश मुशहरी थाना के मानशाही नवादा का रहने वाला था. बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर गार्ड रितेश सिंह की हत्या कर दी थी. इसमें पुलिस ने धनौर निवासी शंभु सिंह, छपरा के परसा थाना के बहलोलपुर निवासी मंटू शर्मा एवं समस्तीपुर पूसा थाना के धर्मगातपुर निवासी हरेंद्र कुमार की संलिप्तता पाते हुए कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें