स्वामी विवेकानंद की जयंती मनी असरगंज . संपूर्ण क्रांति मंच असरगंज के तत्वावधान में सोमवार को सूरजूराम ठाकुरबाड़ी में स्वामी विवेकानंद की 152 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया. मुख्य वक्ता मंगलनाथ पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विश्व के महान संत थे. उन्होंने दुनिया को वेदांत हिंदू धर्म, आत्म-ज्ञान का संदेश दिया. इस अवसर पर अमरेंद्र ठाकुर, रामानंद यादव, विजय कुमार पोद्दार, गोपाल कुमार दास मुख्य रूप से मौजूद थे. ——————————तीन वर्षीय बालक घायल असरगंज. असरगंज मुख्य बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद के समीप मोटर साइकिल के धक्के से तीन वर्षीय बालक घायल हो गया. जख्मी बालक केशव कुमार राजेंद्र पोद्दार का पुत्र बताया जाता है. घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में कराया गया. ——————————वीटी का मासिक बैठक असरगंज . लोक शिक्षा केंद्र मध्य विद्यालय मकवा परिसर में वीटी का मासिक बैठक सोमवार को संपन्न हुआ. बैठक में पंचायत के मुखिया कृष्णानंद सिंह द्वारा सभी वीटी को 20 कॉपी, पैंसिल एवं रबड़ का वितरण किया. उन्होंने कहा कि इन सामग्रियों का वितरण सभी नवसाक्षरों के बीच किया जाना है. मौके पर हीरा लाल एवं वीटी उपस्थित थे.
10.असरगंज की खबरें :-
स्वामी विवेकानंद की जयंती मनी असरगंज . संपूर्ण क्रांति मंच असरगंज के तत्वावधान में सोमवार को सूरजूराम ठाकुरबाड़ी में स्वामी विवेकानंद की 152 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया. मुख्य वक्ता मंगलनाथ पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विश्व के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement