देवरी. देवरी थानांतर्गत चतरो बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रांगण के पास से सोमवार को उचक्कों ने एक युवक के पास से 30 हजार रुपये के नोट के बंडल को फिल्मी अंदाज मंे उड़ा लिया. चकमा देकर घटना को दिया अंजाम : भुक्तभोगी उमेश कुमार यादव पिता दल्लू यादव ग्राम डुमरबकी (भेलवाघाटी) ने बताया कि सोमवार को वह बैंक ऑफ इंडिया चतरो स्थित एटीएम से पैसे निकाल कर पुन: दूसरे खाते में पैसे जमा करने बैंक गया था. लिंक फेल रहने के कारण वह बाहर निकल गया. इसी दौरान बैंक के बरामदे पर दो उचक्कों ने उसे धक्का दिया, जिससे पैसे का बंडल भरी प्लास्टिक नीचे गिर गयी. पलक झपकने के साथ उचक्कों ने उसे उठा लिया. इस दौरान उचक्कों ने मुझे एक बंडल की प्लास्टिक दी. बाद में प्लास्टिक खोल कर देखा तो नोट की बजाय कागज का बंडल रखा हुआ था. फोटो सीसीटीवी कैमरा में कैद : इधर, उचक्कों की फोटो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो जाने की बात कही जा रही है. इस बाबत बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि भुक्तभोगी युवक द्वारा धक्का देकर पैसा उड़ाने वाले उचक्कों की फोटो को पहचाना गया है. थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि मामले को लेकर किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है.
उचक्के ने उड़ाये पैसे
देवरी. देवरी थानांतर्गत चतरो बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रांगण के पास से सोमवार को उचक्कों ने एक युवक के पास से 30 हजार रुपये के नोट के बंडल को फिल्मी अंदाज मंे उड़ा लिया. चकमा देकर घटना को दिया अंजाम : भुक्तभोगी उमेश कुमार यादव पिता दल्लू यादव ग्राम डुमरबकी (भेलवाघाटी) ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement