19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में मनाया जायेगा भूकंप सुरक्षा सप्ताह : डीइओ

कटिहार . जिले के प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आगामी 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी राम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना के निर्देश पर सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भूकंप सुरक्षा […]

कटिहार . जिले के प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आगामी 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी राम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना के निर्देश पर सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन के लिए निर्देशित किया गया है. डीइओ श्री सिंह ने कहा कि सप्ताह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच भूकंप सुरक्षा पर जागरूकता शिविर लगाने, एनसीसी व स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को जोड़ने, विद्यालय के चेतना सत्र में छात्र-छात्राओं को भूकंप सुरक्षा की जानकारी देने, मीना मंच व बाल संसद के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच भूकंप सुरक्षा की जानकारी देने, प्रखंड मुख्यालय में नुक्कड़-नाटक के जरिये जागरूक करने, वाद-विवाद, साइकिल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता, मॉक ड्रिल आदि गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को जिला, अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता रैली निकाली जायेगी तथा मनाव श्रृंखला बना कर लोगों को भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें