23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 खिलाड़ी वाक ऑवर के सहारे अगले चक्र में

11 खिलाड़ी वाक ऑवर के सहारे अगले चक्र मेंफोटो संख्या : 11 :: खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते डीएमबिहार सीनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ उद्घाटनसमस्तीपुर के 5, पटना के 9, मुजफ्फरपुर के 4 खिलाड़ी अगले चक्र में प्रवेशसमस्तीपुर. 12 से 15 जनवरी तक चलने वाले बिहार सीनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन सोमवार को […]

11 खिलाड़ी वाक ऑवर के सहारे अगले चक्र मेंफोटो संख्या : 11 :: खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते डीएमबिहार सीनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ उद्घाटनसमस्तीपुर के 5, पटना के 9, मुजफ्फरपुर के 4 खिलाड़ी अगले चक्र में प्रवेशसमस्तीपुर. 12 से 15 जनवरी तक चलने वाले बिहार सीनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन सोमवार को डीएम एम. रामचंद्रुडु ने किया. उन्होंने विभिन्न जिलों से आये बैडमिंटन खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा हमारे जीवन के साथ साथ व्यक्तित्व को भी नयी दिशा प्रदान करती है. खिलाडि़यों में खेल भावना निहीत होनी चाहिए. जो कैरियर के लिए अति आवश्यक है. उन्होंने उपस्थित खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर चैंपियनशिप में होने वाले मैच का लुत्फ भी उठाया. समस्तीपुर के 5 खिलाडि़यों क्रमश: अमरीश कुमार, उज्जवल प्रकाश, गौरव सिद्धार्थ, उदय राजन व शुभम कुमार ने बेहतर खेलते हुए विरोधी टीम को परास्त कर अगले चक्र में अपनी जगह सुनिश्चित की. वहीं पटना के 9, मुजफ्फरपुर के 4, मुंगेर के 2, भागलपुर के 3, मधुबनी के 2, दरभंगा व गोपालगंज के 1-1 खिलाडि़यों ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया. 11 खिलाडि़यों को वाक ऑवर के सहारे अगले चक्र में प्रवेश करने का मौका प्राप्त हुआ. मौके पर संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, तरुण कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, रणवीर कुमार आदि थे. नेशनल ग्रेड वन अंपायर भागलपुर की अनुपमा शर्मा ने चैंपियनशिप में चीफ रेफरी की भूमिका अदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें