मंत्री ने ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा कीप्रमुख संवाददाता, रांची ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने अफसरों को यह निर्देश दिया कि वे ग्रामीण विकास की कुछ योजनाओं का औचक निरीक्षण करें. यह देखें कि फील्ड में क्या काम हो रहा है. उन्होंने अफसरों से योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने को कहा है. श्री मुंडा सोमवार को ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मनरेगा, राज्य जल छाजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि योजनाओं की समीक्षा की. अफसरों ने भी उन्हें योजनाओं पर अपना प्रजेंटेशन दिया. सारी स्थिति देखने के बाद मंत्री ने निर्देश दिया कि योजनाओं की राशि का 100 फीसदी हिस्सा खर्च करने का प्रयास किया जाये. इसके लिए सारे अफसरों को आवश्यक निर्देश दिये जायें. मंत्री ने मनरेगा पर खास ध्यान देने को कहा है. उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में इसे और सरल किया जाये, ताकि इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ग्रामीणों को मिले. वहीं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के क्रियाकलापों पर भी मंत्री ने आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा के साथ विशेष सचिव बी निजलिंगप्पा, विशेष सचिव पारितोष उपाध्याय, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, उप सचिव यतींद्र प्रसाद, शिवेंद्र प्रसाद सिंह, जन्मेजय ठाकुर, दीपक दास आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
योजनाओं का औचक निरीक्षण करें : मंत्री
मंत्री ने ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा कीप्रमुख संवाददाता, रांची ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने अफसरों को यह निर्देश दिया कि वे ग्रामीण विकास की कुछ योजनाओं का औचक निरीक्षण करें. यह देखें कि फील्ड में क्या काम हो रहा है. उन्होंने अफसरों से योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement