हेडिंग़…पंचायत सेवक को बंधक बनायाचार घंटे तक बनाया रखा बंधक, पुलिस ने मुक्त कराया12जीडब्ल्यूपीएच19- पंचायत सेवक को घेरकर खड़े ग्रामीण प्रतिनिधि, मेराल(गढ़वा). प्रखंड के करकोमा गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने पंचायत सेवक ललन बैठा को बंधक बना लिया. करीब चार घंटे तक ग्रामीणों के कब्जे में रहने के बाद मेराल पुलिस ने पहुंच कर पंचायत सेवक को मुक्त कराया. समाचार के अनुसार ग्रामीण पंचायत सेवक पर आधार कार्ड वाले बीपीएल लाभुकों को राशि नहीं दिये जाने को लेकर आक्रोशित थे. उन्होंने पंचायत सेवक को कब्जे में लेते हुए एक सादे कागज पर 65 रुपये वितरण नहीं करने तथा प्रखंड कार्यालय को गलत सूचना की बात लिखवा कर उससे हस्ताक्षर करा लिया था. मुखिया पति वीरेंद्र तिवारी, गौरीशंकर तिवारी, अनिल तिवारी, गुड्डू तिवारी, देवदत्त तिवारी आदि ग्रामीणों ने मौके पर बीडीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे. बीडीओ श्रवण राम ने बीपीओ संतोष सिंह को पंचायत सेवक को मुक्त कराने के लिये गांव भेजा. संतोष सिंह करकोमा पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता कर पंचायत सेवक को छुड़ाने का प्रयास किये. लेकिन ग्रामीण छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद बीडीओ ने फोन से मेराल थाना को सूचित किया. मेराल थाना से एएसआइ कइला उरांव ने करकोमा पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन देकर पंचायत सेवक को मुक्त कराया. घटना के संबंध में बीडीओ ने कहा कि घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
फ्लैयर….बीपीएल लाभुकों को राशि नहीं मिली, आक्रोश पनपा
हेडिंग़…पंचायत सेवक को बंधक बनायाचार घंटे तक बनाया रखा बंधक, पुलिस ने मुक्त कराया12जीडब्ल्यूपीएच19- पंचायत सेवक को घेरकर खड़े ग्रामीण प्रतिनिधि, मेराल(गढ़वा). प्रखंड के करकोमा गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने पंचायत सेवक ललन बैठा को बंधक बना लिया. करीब चार घंटे तक ग्रामीणों के कब्जे में रहने के बाद मेराल पुलिस ने पहुंच कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement