हुसैनाबाद (पलामू). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई जपला के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की 152वीं जयंती के अवसर पर बक्शी उवि के खेल के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्षता कंचन कुमार सिंह व संचालन बबन बैठा ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन एके सिंह डिग्री कॉलेज के सचिव ललन कुमार सिंह बक्शी उवि के सत्यनारायण दास व परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य गौतम पटेल ने संयुक्त रूप से किया. मैच डंडीला पंचायत के सिकनी व बेनी कला पंचायत के सिड़हा के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 पर रही. अतिरिक्त समय में सिकनी की टीम एक गोल से जीत दर्ज की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ललन कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. युवाओं को उनके बताये मार्गों का अनुकरण करना चाहिए, तभी यह देश विश्व मेंं आगे रहेगा. मौके पर गुड्डू कुमार, पंचु कुमार, सतीश शर्मा, सुरेंद्र पासवान, संतोष गुप्ता, दीपक कुमार, पंकज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं
हुसैनाबाद (पलामू). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई जपला के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की 152वीं जयंती के अवसर पर बक्शी उवि के खेल के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्षता कंचन कुमार सिंह व संचालन बबन बैठा ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन एके सिंह डिग्री कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement