11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्रॅओके….गुणात्मक शिक्षा आज की जरूरत

चिल्ड्रेन एकेडमी का शुभारंभफोटो:-12हुसपीएच01- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्यहैदरनगर(पलामू). रविवार को दस्तक नामक संस्था की पलामू जिला इकाई ने मोहम्मदगंज प्रखंड के रसूलपुर गांव में चिल्ड्रेन एकेडमी का उदघाटन किया. इसका उदघाटन हुसैनाबाद के डीएसपी नसरुल्लाह खां व अमेरिका से आये डॉ शाहनवाज आलम ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक […]

चिल्ड्रेन एकेडमी का शुभारंभफोटो:-12हुसपीएच01- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्यहैदरनगर(पलामू). रविवार को दस्तक नामक संस्था की पलामू जिला इकाई ने मोहम्मदगंज प्रखंड के रसूलपुर गांव में चिल्ड्रेन एकेडमी का उदघाटन किया. इसका उदघाटन हुसैनाबाद के डीएसपी नसरुल्लाह खां व अमेरिका से आये डॉ शाहनवाज आलम ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक मुंद्रिका ठाकुर ने की. कार्यक्रम में डीएसपी श्री खां ने कहा कि शिक्षा की महत्ता हरेक जमाने में रही है और रहेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी का अधिकार है. मगर ग्रामीण इलाकों में निवास कर रहे लोगों के समक्ष बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला पाना एक बड़ी समस्या बन गयी है. उन्होंने कहा कि दस्तक की एक अच्छी पहल है. कार्यक्रम को अमेरिका से आये डॉ शाहनवाज आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सभी की जरूरत है.शहरों में अच्छे संस्थानांे की कोई कमी नहीं है. गांव में बेहतर शिक्षा संस्थान का खुलना एक बेहतर प्रयास है. इस मौके पर दिल्ली से आये अंग्रेजी शिक्षक मशकुर अहमद खां के अलावा जसिमुद्दीन खां, डॉ एमए खां, शाहजाद आलम खां, फैयाज खां, प्रकाश कुमार सिन्हा, ज्याउद्दीन खां, चनचम खां, विनोद दुबे समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें