19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की लूटी बाइक, प्राथमिकी दर्ज

नगरगामा स्कूल के समीप दिया घटना को अंजामघर लौट रहे युवक के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने की राहजनी, मोबाइल व नकदी भी छीनेदलसिंहसराय्. थाना क्षेत्र के नगरगामा मिडिल स्कूल के समीप शनिवार की रात बाइक सवार तीन युवकों ने दलसिंहसराय बाजार से घर जा रहे एक युवक की बाइक लूट ली. साथ ही […]

नगरगामा स्कूल के समीप दिया घटना को अंजामघर लौट रहे युवक के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने की राहजनी, मोबाइल व नकदी भी छीनेदलसिंहसराय्. थाना क्षेत्र के नगरगामा मिडिल स्कूल के समीप शनिवार की रात बाइक सवार तीन युवकों ने दलसिंहसराय बाजार से घर जा रहे एक युवक की बाइक लूट ली. साथ ही मोबाइल व नकदी भी छीन लिये. इसको लेकर लूटपाट का शिकार बने घटहो थाना क्षेत्र के मनियारपुर निवासी जामुन महतो के पुत्र रवींद्र कुमार महतो के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें पीडि़त का बताना है कि 10 जनवरी की रात पड़ोसी रामदेव महतो के यहां शहर के बीच भंडार विक्रेता की पिकअप पहुंची तो पड़ोसी ने उन्हें अपनी बाइक से बीज भंडार के कर्मी अमरेंद्र चौधरी को बाजार स्थित दुकान छोड़ आने को कहा. इसको लकर उक्त कर्मी को बाजार छोड़ जब करीब सवा नौ बजे घर लौट रहे थे. तभी मिडिल स्कूल नगरगामा के पास पहुंचते ही एक बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोका. साथ ही उनकी बाइक, मोबाइल व नगदी छीन लिया. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी. वहीं उनकी बाइक लेकर पश्चिम घटहो की ओर भाग निकले. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने कहा कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें