13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली को तरस रहे बहुआरा गांव के लोग

— आजादी के दशकों बाद गांव में बिजली सुविधा नहीं– जले ट्रांसफॉर्मर को देखने वाला कोई नहीं — लोगों ने कहा विधायक की अनुशंसा का कोई लाभ नहीं शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित बहुआरा गांव के लोग आजदी के दशकों बाद भी बिजली के रोशनी के लिए तरस रहे हैं. राजीव गांधी […]

— आजादी के दशकों बाद गांव में बिजली सुविधा नहीं– जले ट्रांसफॉर्मर को देखने वाला कोई नहीं — लोगों ने कहा विधायक की अनुशंसा का कोई लाभ नहीं शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित बहुआरा गांव के लोग आजदी के दशकों बाद भी बिजली के रोशनी के लिए तरस रहे हैं. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत इस गांव में तार-पोल लगाया गया, पर जगन्नाथ सिंह के घर के समीप लगा ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद से हीं खराब पड़ा है. वहीं दुर्गालय के समीप लगा ट्रांसफॉर्मर एक माह बाद जल गया और उसके बाद आज तक उसे ठीक नहीं किया गया. लिहाजा गांव व टोला के लोग आज भी बिजली के लिए तरस रहे है. — विधायक ने की थी अनुशंसा ग्रामीण संजय सिंह, विश्वनाथ सिंह, नागेंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह व बदरी सिंह ने बताया कि करीब छह माह पूर्व विधायक मो सरफुद्दीन द्वारा एक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा की गयी थी, पर विभागीय दावं- पेच के चलते आज तक वह ट्रांसफॉर्मर नहीं लग सका है. — कहते हैं अभियंता इस बाबत विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि विधायक द्वारा अनुशंसित 16 में से 13 ट्रांसफॉर्मर लगाया जा चुका है. तीन शीघ्र लगाया जायेगा. इसके बाद भी बहुआरा गांव वंचित रह जाता है तो द्वादश योजना के तहत यहां ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें