गांधीनगर : चालू वित्त वर्ष में विनिवेश कार्यक्रम को प्राथमिकता के आधार पर बढ़ाए जाने के मद्देनजर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार इस अवधि में एक से अधिक सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों की बिक्री करेगी.वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च 2014-15 खत्म होने में अब तीन महीने से भी कम समय बचा है. उनकी यह टिप्पणी अखबारों में प्रकाशित इस आशय की खबरों के बाद आयी है कि सरकार इस वित्त वर्ष में कोल इंडिया के 10 प्रतिशत शेयर बेच कर 24,000 करोड़ रुपए जुटायेगी.
ऐसी खबरों को अटकलबाजी करार देते हुए जेटली ने कहा कि सरकार मार्च से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के एक से अधिक उपक्रम में हिस्सेदारी बेचेगी. उन्होंने वायब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कहा ‘मैं किसी कंपनी विशेष के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर रहा. मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि मीडिया में जिन नामों का जिक्र हुआ है वे अटकलें हैं.’
उन्होंने कहा ‘जहां तक सरकार का सवाल है. अगले ढाई महीनों में 31 मार्च तक एक से अधिक कंपनियों में विनिवेश पर विचार कर रही है. यह हमारी प्राथमिकता होगी.’ हालांकि उन्होंने उन कंपनियों का नाम नहीं बताया जिनमें सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है.
जेटली ने कहा ‘हम पहले किस कंपनी की हिस्सेदारी बेचने वाले हैं, कोई नहीं जानता इसलिए मीडिया में आयी खबरें अटकलों पर आधारित हैं.’ सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2014-15 में अब तक विनिवेश प्रक्रिया से 1,715 करोड़ रुपए जुटाए हैं हालांकि बजट में सूचीबद्ध कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए 43,425 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.