बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि असल जिदंगी में वह बेहद संकोची स्वाभाव की हैं. प्रियंका ने बड़े पर्दे पर कई बिंदास रोल निभाये है. हाल ही में वे फिल्म ‘मैरी कॉम’ में नजर आई थी जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था. यह एक बायोपिक फिल्म थी. फिलहाल इनदिनों प्रियंका फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को लेकर खासा व्यस्त हैं.
वहीं प्रियंका ने आगे बताया कि,’ लोगों को लगता है कि हमारी जिदंगी बहुत ऐशो-आराम वाली है. हमारे पास बड़ी गाडि़या और बंग्ले हैं. लेकिन यही वह कीमत है जो हमें चुकानी पड़ती है. सितारों की जिदंगी अपनी नहीं होती. मैं बहुत संकोची हूं. इसलिए मेरे लिए स्टार होना कठिन है.’
प्रियंका कहती है उन्होंने बहुत संघर्ष किया है और कुछ भले लोग ऐसे है जिन्होंने मेरी योग्यता के आधार पर मुझे पहचाना. वहीं बतौर निर्माता वह कई लेखकों को मौका देना चाहती है. साथ ही वह विषय पर आधारित फिल्में भी बनाना चाहती हैं. फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में प्रियंका रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आयेंगीं.