मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह उपस्थित थे. इसमें अध्यक्ष बलवंत कुमार सिंह (लेखापाल, प्रधान डाकघर, धनबाद), सचिव रजत कुमार (डाक सहायक, चास), खजांची रतन लाल शर्मा, संगठन सचिव भत्ती अदिति सिंह को बनाया गया.
अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा : डाक कर्मचारियों की समस्याओं को वरीय अधिकारियों के सामने रख कर शत प्रतिशत समाधान का प्रयास किया जायेगा. कहा : ईमानदारी व संयम से कर्मचारी की समस्याओं का निबटारा करेंगे. उन्होंने चुनाव को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ-3 के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र लाल को धन्यवाद दिया. मौके पर धनबाद के डाक अधीक्षक एबी सिंह, नवल किशोर, एसएसपी अमित कुमार, जन संपर्क निरीक्षक परशुराम दास, अजय आदि उपस्थित थे.