Advertisement
देवीपुर. विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर, करंट लगने से एक की मौत
देवीपुर: थाना क्षेत्र के अमडीहा पंचायत अंतर्गत घोंघाडीह गांव के पास 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से कालेश्वर राय (61) की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर डेढ़ बजे की है. कालेश्वर को अर्थिग के तार से करंट लगा, जिससे उसका पूरा शरीर जलने लगा. घटना की खबर फैलते ही आसपास के […]
देवीपुर: थाना क्षेत्र के अमडीहा पंचायत अंतर्गत घोंघाडीह गांव के पास 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से कालेश्वर राय (61) की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर डेढ़ बजे की है. कालेश्वर को अर्थिग के तार से करंट लगा, जिससे उसका पूरा शरीर जलने लगा. घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण जुट गये. लोग जबतक घटनास्थल पर पहुंचे, कालेश्वर का शरीर पूरी तरह जल चुका था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों शव को उठाने नहीं दिया.
कैसे हुई घटना
रविवार को कालेश्वर अपने घर से पशुओं को चराने के लिए गांव के पास पलाश के जंगल में ले गया था. इस जंगल से होकर 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार भी गुजारा है. इसके दो पोल में अर्थिग लिया हुआ था. वहीं पोल पर जिस डीस के सहारे 11 हजार वोल्ट का तार खिंचा गया था, वह डीस पूर्व से टुटा हुआ था. इस कारण बिजली का करंट पोल के माध्यम से जमीन पर भी आ गया था. मवेशी चराने के क्रम में कालेश्वर राय विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. इससे करंट लगते ही कालेश्वर का शरीर जलने लगा. इधर, आग देखकर कालेश्वर के भाई विजन राय तथा ग्रामीण रामदेव झा पोल के पास आये, तो देखा कि उसका भाई जल रहा है. हल्ला मचाने के बाद ग्रामीण सहित मुखिया के पति राजेश राय व अमोद कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने सारवां पावर सब स्टेशन में फोन कर सट डाउन कराया. शव इस तरह जल चुका था कि उसे पहचानना मुश्किल हो रहा था. इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम छा गया. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
पांच घंटे बाद उठाया शव
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद देवीपुर पुलिस सहित बिजली विभाग के एसडीओ विनोद कुमार, जेइ रोशन कुमार मौके पर पहुंचे. जेइ ने मृतक के परिजनों को पांच हजार रुपये दिया. इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया.
विद्युत विभाग की लापरवाही
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कालेश्वर राय की जान गयी है. विभाग पहले से सचेत रहता, तो इस तरह की घटना नहीं घटती.
उन्होंने बताया कि इससे पहले अक्तूबर माह में भी इसी कारण दो बैल बिजली की चपेट में आने से मर गये थे. बावजूद बिजली विभाग मौन रहा. अगर इसे समय पर ठीक कर लिया जाता, तो ऐसी घटना नहीं घटती.
एसडीओ ने कहा
एसडीओ विनोद कुमार ने बताया कि डीस पंचर हो जाने से हाईटेंशन विद्युत पोल से सटे अर्थिग में करंट आ रहा है. वह क्षेत्र सारठ के फ्रेंचाइजी के हाथों में है. उसे ठीक कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement