Advertisement
चुनौती: रेल राज्यमंत्री बोले, संपर्क पथ मिले तो दीघा-सोनपुर पुल तीन माह में चालू
दरभंगा: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने घोषणा की कि दीघा-सोनपुर पुल तीन महीने के अंदर चालू हो जायेगा. इसके सारे काम रेलवे की ओर से पूरे कर लिये गये हैं. प्रदेश सरकार को एप्रोच सड़क बनानी है. वह अगर तैयार कर लें, तो पुल चालू हो जायेगा. रविवार को दरभंगा स्टेशन का निरीक्षण करने के […]
दरभंगा: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने घोषणा की कि दीघा-सोनपुर पुल तीन महीने के अंदर चालू हो जायेगा. इसके सारे काम रेलवे की ओर से पूरे कर लिये गये हैं. प्रदेश सरकार को एप्रोच सड़क बनानी है. वह अगर तैयार कर लें, तो पुल चालू हो जायेगा. रविवार को दरभंगा स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद भारत सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री ने कहा कि मुंगेर का रेल पुल भी बन कर तैयार है. कोसी पर भपटियाही में बना महासेतु का एप्रोच लाइन शीघ्र तैयार कर लेंगे. अगले बजट में इसके लिए जितनी राशि की आवश्यकता होगी, वह उपलब्ध करा दी जायेगी.
इस मौके पर रेल राज्यमंत्री ने दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का भी एलान किया. इस खंड के दोहरीकरण होने से दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी व सीतामढ़ी जिले के यात्रियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगले बजट में इसके लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया जायेगा. दोहरीकरण के बाद विद्युतीकरण का काम शुरू होगा.
रेल राज्यमंत्री ने कहा कि देश भर में 20 हजार किलो मीटर में नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी. साथ ही 10 हजार किमी में आमान-परिवर्तन का काम होगा. 10 हजार किमी में रेलखंड का दोहरीकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश पूर्व की लंबित परियोजनाओं को पूर्ण करने की है. इसलिए नयी परियोजनाओं को पिछले बजट में अपेक्षित स्थान नहीं दे सके. केंद्र सरकार की कोशिश है कि रेलवे की आधारभूत संरचना को आवश्यकता के अनुरूप विकसित किया जाये. रेलवे के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी विशेष रुचि है. आनेवाले वर्षो में देशवासियों को पूरा नजारा बदला दिखेगा.
आगे आये बिहार सरकार : रेल के विकास से क्षेत्र की प्रगति की रफ्तार भी तेज होती है लेकिन इसमें राज्य सरकार की भी बड़ी भूमिका होती है. हमने एसपीजी बनायी है. 13 राज्य अब तक इसमें आगे बढ़ कर दिलचस्पी दिखायी है. अभी तक इसमें बिहार सरकार सम्मिलित नहीं हो सका है. प्रदेश को आगे आना चाहिए. इसके लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मुख्यमंत्री से बात की है.
बजट में प्राथमिकता
आने वाले रेल बजट में उत्तर बिहार को प्राथमिकता दी जायेगी. जितनी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने को ध्यान में रखते हुए पुरानी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की कोशिश की जायेगी. वहीं यात्रियों की समस्या को देखते हुए नयी परियोजनाओं की घोषणा भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement