सरजामदा में एक बोरा कॉल लेटर व आधार कार्ड बेचने जा रहा था डाकियासंवाददाता, जमशेदपुर सरजामदा में पिछले दिनों लोगों की चिट्ठी, कॉल लेटर व आधार कार्ड बांटने के बजाये उसे बेचने वाले डाकिया पर विभागीय कार्रवाई होगी. डाक विभाग ने इस संबंध में विभागीय जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस के पक्ष को भी जाना जायेगा. इसके बाद कार्रवाई होगी. यह बात पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने कही. वे रविवार को रांची से खास तौर पर शहर पहुंचे थे. शहर पहुंचने के बाद उन्होंने सिंहभूम डाक मंडल के डाक कर्मियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में तीनों जिले के डाक कर्मियों ने हिस्सा लिया. पोस्ट मास्टर जनरल ने विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा की और उपभोक्ताओं को कोई समस्या नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा है. इसके साथ ही नये वित्तीय वर्ष के लिए तीनों ही जिले के डाक विभाग को लक्ष्य दिया गया है. इस बार पिछले साल से लक्ष्य में करीब 10 फीसदी का इजाफा किया गया है. इसमें डाक विभाग में होने वाले इंश्योरेंस भी शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
आधार कार्ड बेचनेवाले डाकिया पर होगी कार्रवाई
सरजामदा में एक बोरा कॉल लेटर व आधार कार्ड बेचने जा रहा था डाकियासंवाददाता, जमशेदपुर सरजामदा में पिछले दिनों लोगों की चिट्ठी, कॉल लेटर व आधार कार्ड बांटने के बजाये उसे बेचने वाले डाकिया पर विभागीय कार्रवाई होगी. डाक विभाग ने इस संबंध में विभागीय जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement