प्रभु आमार प्रिय आमार…(फोटो आयी होगी, वैसे रवींद्र संगीत के नाम से सेव फोटो में बांग्लादेश की गायिका प्रस्तुति दे रही हैं)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टैगोर सोसायटी की ओर से आयोजित रवींद्र संगीत सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को भी श्रोताओं को कई रवींद्र संगीत सुनने को मिले. इसकी शुरुआत टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स के रवींद्र संगीत विभाग के छात्रों के रवींद्र संगीत के सामूहिक गान से हुई. प्रतिभागियों ने लूटी वाहवाही इसके बाद कोलकाता की रवींद्र संगीत गायिका कमलिनी मुखर्जी ने ‘आमार माथा नतो…’ गीत की प्रस्तुति दी. उन्होंने ख्याति के अनुरूप आमारे तुमि अशेष…, आज ओ बुझि आइलो प्रियतम … जैसे कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर के लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किये. जिन्हें श्रोताओं की खूब सराहना मिली. दूसरी कलाकार के रूप में शशा घोषाल स्टेज पर थीं. उन्होंने आज खेला भागार खेला… गीत से गायन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने आमि जे गान गाइ…, आमि कान पेते रोइ… जैसे अनेक रवींद्र संगीत प्रस्तुत किये. बांग्लादेश से आयीं रवींद्र संगीत गायिका लाइसा अहमद लिसा ने प्रभु आमार प्रिय आमार…, भुवन जोरा आपन खानी…, चित्त पिपासितो रे… आदि गीत गाये. इसी तरह कोलकाता के रवींद्र संगीत कलाकार श्रीकांत आचार्य ने भी कई लोकप्रिय रवींद्र संगीत प्रस्तुत किये.(फोटो कैप्शन – रवींद्र भवन में रवींद्र संगीत प्रस्तुत करतीं बांग्लादेश की रवींद्र संगीत गायिका लाइसा अहमद लिसा.)
Advertisement
टैगोर सोसायटी की ओर से आयोजित रवींद्र संगीत सम्मेलन
प्रभु आमार प्रिय आमार…(फोटो आयी होगी, वैसे रवींद्र संगीत के नाम से सेव फोटो में बांग्लादेश की गायिका प्रस्तुति दे रही हैं)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टैगोर सोसायटी की ओर से आयोजित रवींद्र संगीत सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को भी श्रोताओं को कई रवींद्र संगीत सुनने को मिले. इसकी शुरुआत टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement