25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौली दादी के भजनों पर झूमे दादी भक्त (रिषी 1)

साकची अग्रसेन भवन में मना पंचम वार्षिकोत्सव झारखंड समेत कई राज्यों के दादी भक्त हुए शामिलजमशेदपुर. कोलकाता स्थित श्री मौली शक्ति दादी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को दादी जी का पंचम वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ. सागची अग्रसेन भवन में आयोजित उक्त समारोह में दादी भक्तों ने अखंड ज्योति प्रज्वलित किया जिसके बाद मंगल पाठ […]

साकची अग्रसेन भवन में मना पंचम वार्षिकोत्सव झारखंड समेत कई राज्यों के दादी भक्त हुए शामिलजमशेदपुर. कोलकाता स्थित श्री मौली शक्ति दादी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को दादी जी का पंचम वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ. सागची अग्रसेन भवन में आयोजित उक्त समारोह में दादी भक्तों ने अखंड ज्योति प्रज्वलित किया जिसके बाद मंगल पाठ का आयोजन किया गया. कोलकाता से आये संजय नवीन, लता सिंह, श्रीराम मेहरा ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किये. ‘म्हारे सर पर मैया जी रो हाथ…’, ‘सांवली सूरत है तेरी मइया…’ आदि भजनों पर दादी भक्त खूब झूमे-नाचे. इसके बाद भक्तों ने नृत्य नाटिका भी पेश की. इस अवसर पर कोलकाता से आये कलाकारों ने अग्रसेन भवन में भव्य रूप से दादी जी का दरबार सजाया.स्मारिका का हुआ विमोचनदेश भर में फैलेदादी भक्तों के संपर्क के लिए आज एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया गया जिसका विमोचन सबसे बुजुर्ग दादी भक्त के हाथों करवाया गया. इस समारोह में अजय चूड़ीवाल, चेतन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राम निरंजन चूड़ीवाल अरु ण चूड़ीवाल और मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे. निकली दादी की पालकी यात्रा पश्चिम बंगाल के काशीपुर से आज सुबह पालकी आयी. जिसके साथ साकची पुराना कोर्ट परिसर के पास से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, जो अग्रसेन भवन पहुंची. इसमें पश्चिम बंगाल, ओडि़शा, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश से आये 250 से अधिक दादी भक्तों ने हिस्सा लिया. 800 वषार्ें का इतिहास बताया गया अग्रसेन भवन में दादी के कुल के 800 वषार्ें की पीढ़ी दर पीढ़ी वंशजों की जानकारी भी दी गयी. फ्लेक्स के माध्यम में बताया गया कि राजस्थान के सुभाना निवासी अड्मल जी की 10 वीं पीढ़ी में शक्ति स्वरूप में दादी का जन्म हुआ. आज इनके शक्ति रूप में परिवर्तित होने के बाद से 14 वीं पीढ़ी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें