पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने 17 जनवरी से होने वाली अपनी संपर्क यात्रा टाल दी है. जानकारी के मुताबिक विलय में होने वाली देरी की वजह से नीतीश कुमार ने यह निर्णय लिया है.
ऐसा भी माना जा रहा है कि विलय में लेकर उन पार्टियों में वैचारिक मतभेद है. नीतीश कुमार ने कहा कि अब नये मंच से रैली की घोषणा की जाएगी. इस बात को लेकर लालू, नीतीश, शरद यादव और मुलायम यादव के बीच बातचीत हुई है. नयी पार्टी में आरजेडी, जेडीयू, जेडीएस और सपा का विलय होना है.
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार अलग-अलग क्षेत्रों में संपर्क यात्रा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में 17 जनवरी को पश्चिम चंपारण के सिकटा विधानसभा क्षेत्र व 18 जनवरी को पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा क्षेत्र में जदयू की रैली आयोजित की गयी थी.
दोनो रैलियों को नीतीश कुमार को संबोधित करना था. लेकिन आज नीतीश कुमार ने कहा कि अब यह संपर्क यात्रा नये पार्टी के नये मंच से होगी.
सूत्रों के मुताबिक विलय को लेकर 14 जनवरी को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के न्यू पटना क्लब में आयोजित भोज में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक साथ सम्मिलित होंगे. इस भोज में राजद के अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान ही दोनों दलों के विलय और आगे के साझा कार्यक्रमों की घोषणा की जा सकती है.