कोलकाता. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर 2013-14 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की तसवीरों के बेजा इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया है. श्री वर्मा ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है. रविवार को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में श्री वर्मा ने लिखा है कि बीसीसीआइ के 87 वर्ष के इतिहास में इससे पहले कभी भी बोर्ड की वार्षिक रिपोर्ट में देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की तसवीरों का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने इलजाम लगाया है कि शीर्ष अधिकारियों के आइपीएल सट्टाबाजी व स्पॉट फिक्सिंग मामलों में फंसे होने के कारण बीसीसीआइ इस तरीके से सस्ता प्रचार हासिल करने का प्रयास कर रहा है. श्री वर्मा ने लिखा है कि सबसे खराब बात यह है कि बीसीसीआइ ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की तसवीरों का ऐसे वक्त में इस्तेमाल किया है, जब अदालत में मामला चलने के कारण बीसीसीआइ इस बार अपनी वार्षिक आम बैठक और अधिकारियों का चुनाव तक कराने में सफल नहीं हो पाया. श्री वर्मा ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की तसवीरों का इस्तेमाल करने के लिए उनसे इजाजत तक नहीं ली गयी, ऐसा कर उन्हें एक बेकार के विवाद में धकेलने का प्रयास किया गया है. श्री वर्मा ने लिखा है कि सट्टेबाजी व स्पॉट फिक्सिंग मामलों में अदालत का फैसला जल्द आनेवाला है. अपने पत्र में श्री वर्मा ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से बीसीसीआइ की इस हरकत पर गंभीरता से ध्यान देने का आवेदन किया है.
Advertisement
बीसीसीआइ पर राष्ट्रपति व पीएम की तसवीरों का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप
कोलकाता. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर 2013-14 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की तसवीरों के बेजा इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया है. श्री वर्मा ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है. रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement