10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर चर्चा, जिम्मेवारी दी गयी

सिमडेगा. सामटोली स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में गायत्री परिवार की बैठक हुई. बैठक में 27 जनवरी से आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय यज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. कार्यक्रम में सफल आयोजन के लिए लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. कलश यात्रा भी निकालने का निर्णय लिया गया. कलश यात्रा […]

सिमडेगा. सामटोली स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में गायत्री परिवार की बैठक हुई. बैठक में 27 जनवरी से आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय यज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. कार्यक्रम में सफल आयोजन के लिए लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. कलश यात्रा भी निकालने का निर्णय लिया गया. कलश यात्रा में शामिल लोग नीचे बाजार, प्रिंस चौक, झूलन सिंह चौक होते हुए सामटोली स्थित मंदिर परिसर पहुंचेंगे. पूरे कार्यक्रम के दौरान भोजन व्यवस्था की जिम्मेवारी मोहन सक्सेना एवं विनोद सिन्हा को दी गयी.यज्ञ मंडप निर्माण की जिम्मेवारी कुंवर गोप , रविंद्र शर्मा व लवकुश गुप्ता को, श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेवारी संतोष सिन्हा, उमा लाल, अनूप प्रसाद व हनुमान बोंदिया को, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र प्रसाद को बनाया गया. प्रेमचंद्र जैन व संतोष अकेला को कार्यालय प्रभारी , उमा लाल एवं जानकी सिन्हा को हवन सामग्री व्यवस्था, श्रवण कुमार को साहित्य स्टॉल लगाने की जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में शंकर लाल अग्रवाल, मोती लाल अग्रवाल, मोहन ठाकुर, पवन मित्तल, अमरनाथ बामलिया, पवन जैन, देवराज प्रसाद, राजेश शर्मा, रामनिवास अग्रवाल, प्रभा चौधरी,ऋतंभरा प्रसाद, देवरानी देवी, विभा देवी, वीणा देवी, पी मौलिक, लक्ष्मी देवी, पुष्पा देवी, चंद्रमुनी देवी,मीना देवी, तेजस कुमार, सरस्वती देवी, गीता देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें