25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड- रात में गश्त करें पुलिस : एसपी

एसपी भीमसेन टुटी ने कामडारा थाना का किया निरीक्षण अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाने का निर्देश11 गुम 27 में थाना में कागजात जांच करते एसपी.प्रतिनिधि, कामडारागुमला एसपी भीमसेन टुटी ने रविवार को कामडारा थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण को लेकर कामडारा थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान अलर्ट थे. निरीक्षण के […]

एसपी भीमसेन टुटी ने कामडारा थाना का किया निरीक्षण अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाने का निर्देश11 गुम 27 में थाना में कागजात जांच करते एसपी.प्रतिनिधि, कामडारागुमला एसपी भीमसेन टुटी ने रविवार को कामडारा थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण को लेकर कामडारा थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान अलर्ट थे. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना में लूट, हत्या, डकैती सहित थाना में निष्पादित होने वाले विभिन्न आपराधिक मामलों के अभिलेखों की जांच की. साथ ही अपराध नियंत्रण हेतु उग्रवादियों व अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में क्राइम को रोकने के लिए क्रिमिनलों पर नकेल कसना जरूरी है. इसके लिए रोजाना नियमित रूप से रात्रि गश्ती करें और छापामारी अभियान चलायें. दागी किस्म के लोगों पर नजर जमाये रखें और लूट, हत्या, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. एसपी ने कहा कि कामडारा इलाके में अपराधियों व उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलेगा. जनता की किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें. जनता यह न कहे कि उनकी बात सुनी नहीं जाती है. मौके पर बसिया सर्किल के इंस्पेक्टर डीएस मुरमू, थाना प्रभारी चक्रवर्ती राम, अशोक कुमार, रामसागर सिंह, कामेश्वर सिंह, सहनील मनसू सिंह, बसंत लोहरा, जेके सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें