सिडनी : चोटिल होने के बावजूद अगले महीने से होने वाले विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान बनाए गए माइकल क्लार्क ने कहा कि उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का भरोसा है जिसके लिए उन्हें 21 फरवरी तक फिटनेस साबित करनी होगी.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाला विश्व कप 14 फरवरी से शुरु होगा लेकिन क्लार्क कम से कम 21 फरवरी तक उपलब्ध नहीं हो पाएंगे जब ऑस्ट्रेलिया को अपने दूसरे पूल मैच में बांग्लादेश का सामना करना है.
फिटनेस समस्या के कारण भारत के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट श्रृंखला में सिर्फ एक मैच खेलने वाले क्लार्क 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. क्लार्क ने आज टीम की घोषणा के बाद कहा, हां, निश्चित तौर, बेशक मैं कडी मेहनत कर रहा हूं. मुझे भरोसा है कि मैं फिट हो जाउंगा.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हाल में हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवाई थी जबकि वह पीठ की समस्या से भी परेशान हैं. वह फिलहाल रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और उन्होंने कहा कि उनकी प्रगति उम्मीद से बेहतर है. क्लार्क ने कहा, मेरा ध्यान पूरी तरह से फिट होने पर है. फिर इसमें कितना भी समय क्यों नहीं लगे. मेरा ध्यान बांग्लादेश के खिलाफ मैच की तारीख पर नहीं है. मैं सिर्फ अपने रोजाना के ट्रेनिंग कार्यक्रम पर ध्यान दे रहा हूं.
अगर इसकी जगह यह त्रिकोणीय श्रृंखला या वेस्टइंडीज का दौरा भी होता तो भी मेरे लिए स्थिति ऐसी ही होती. क्लार्क ने कहा, मैं वहां मौजूद रहना चाहता हूं. मुझे अब भी लगता है कि मैं काफी कुछ दे सकता हूं और मैं योगदान देना चाहता हूं.