11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम के घर जुटे नीतीश, शरद और लालू इसी महीने विलय की तिथि की होगी घोषणा

पटना: जनता परिवार के विलय को अंजाम तक पहुंचाने की घोषणा इसी माह कर दी जायेगी. समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव इसी माह में विलय की औपचारिक तिथि की घोषणा करेंगे. एकीकृत जनता दल परिवार का नया नाम समाजवादी जनता दल होगा. एक झंडा और एक सिंबल के सवाल पर मुलायम सिंह अन्य […]

पटना: जनता परिवार के विलय को अंजाम तक पहुंचाने की घोषणा इसी माह कर दी जायेगी. समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव इसी माह में विलय की औपचारिक तिथि की घोषणा करेंगे. एकीकृत जनता दल परिवार का नया नाम समाजवादी जनता दल होगा. एक झंडा और एक सिंबल के सवाल पर मुलायम सिंह अन्य दलों के नेताओं से राय- विचार करेंगे. शनिवार को सैफई से दिल्ली पहुंचे मुलायम सिंह यादव के आवास पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार, जदयू अध्यक्ष शरद यादव और राजद प्रमुख लालू प्रसाद एकत्र हुए.

चारों नेताओं ने विलय की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की. नीतीश, शरद और लालू प्रसाद ने मुलायम को विलय प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से बातचीत कर विलय की तिथि जल्द निर्धारित करने का अनुरोध किया. हालांकि, विलय को लेकर मुलायम सिंह की सुस्ती की भी खबर फैलती रही, लेकिन नीतीश और लालू प्रसाद दोनों ने इसका खंडन किया. मुलायम के दिल्ली पहुंचने के पहले नीतीश ने शुक्रवार को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भरती ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश और लालू ने कहा कि जिन मुददों पर मुलायम सिंह यादव को जिम्मेवारी सौंपी गयी है आज उन्हीं मसले पर चर्चा हुई. नीतीश कुमार रविवार की सुबह पटना आयेंगे. वहीं, लालू प्रसाद सोमवार को पटना पहुंचेंगे और आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे.

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह अनौपचारिक बैठक थी और मुलायम सिंह से विलय की प्रक्रियाओं पर बात की गयी. जिन प्रक्रियाओं के लिए मुलायम सिंह को अधिकृत किया गया है, उन्हीं प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने के लिए आज बात की गयी है. नीतीश ने कहा कि मुलायम सिंह पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा और अन्य दल के नेताओं से बात कर जनता परिवार के विलय की रूपरेखा तय करेंगे. नीतीश ने कहा कि मुलायम सिंह के साथ बैठक में केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे अध्यादेश पर भी चर्चा की गयी और यह तय किया गया कि अध्यादेश के खिलाफ सभी दल मिलकर विरोध करेंगे. हालांकि इसकी विधिवत तारीख अभी तय नहीं की गयी है. दूसरी ओर राजनीतिक हलकों में यह खबर फैलती रही कि मुलायम सिंह यादव विलय के मसले पर सुस्त चल रहे हैं. नीतीश ने भी इसका खंडन किया. इंडियन नेशनल लोकदल(इनोलो) विलय के खिलाफ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भी गलत है.
इसके पहले दोपहर में मुलायम के दिल्ली पहुंचने के बाद लालू प्रसाद और नीतीश कुमार उनसे मिलने उनके आवास पर गये. लालू के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता भी थे. लालू ने कहा कि वह दिल्ली में ही थे और नीतीश कुमार इसी काम(दलों के विलय) के लिए दिल्ली आये हैं. मुलायम सिंह के साथ सभी की बात हुई है. लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी की दिल्ली रैली पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपावाले झूठे हैं. देश में बिजली नहीं है और काठमांडु में जाकर बोले कि यहां(काठमांडु) 24 घंटे बिजली देंगे.भाजपा गणोश को दूध पिलाने वाली पार्टी है. यह पूछे जाने पर कि पहले राजद और जदयू का विलय होगा? लालू ने कहा कि इस विषय के लिए मुलायम सिंह को अधिकृत किया गया है, इसलिए इस पर अलग-अलग राय नहीं दी जा सकती है. मुलायम के आवास पर हुई बैठक से बाहर निकलते हुए एक सवाल के जवाब में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर कोई चर्चा नहीं की गयी.
विलय में हैं अभी कई पेच
सूत्रों के मुताबिक विलय की औपचारिक घोषणा के पहले मुलायम तकनीकी पहलुओं पर सभी दलों की सहमति चाहते हैं. मुलायम चाहते हैं कि पहले बिहार में राजद और जदयू का विलय हो जाये और चुनाव परिणाम के बाद अन्य दलों के विलय पर फैसला लिया जाये. हालांकि, बैठक के बाद लालू प्रसाद ने इस खबरों का खंडन किया कि मुलायम विलय प्रक्रिया को लेकर उत्साहित नहीं हैं. लालू ने कहा कि हम लोगों ने मुलायम सिंह से कहा है कि वह आगे की कार्रवाई की पहल करें. सोमवार को लालू प्रसाद पटना पहुंचेंगे और विलय को लेकर आगे की रणनीति का एलान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें