जामा प्रखंड: विकास पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन ने शनिवार को प्रखंड के थानपुर स्थित जनजातीय आवासीय पहाडि़या प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने कक्षा एक से पांच तक कुल 60 छात्रों में से मात्र 4 छात्र ही को उपस्थित पाया, जबकि चार शिक्षकों में से तीन 15 दिसंबर से ही बिना कारण नदारद थे.
नदारद रहने वाले शिक्षकों में नरेंद्र केसरी, सविता देवी, व राम पुजहर शामिल हैं. छात्रों ने बीडीओ को विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया. जबकि प्रधानाध्यापक गुरुपद महतो ने वर्ष 2007 से दरी, कंबल, बेडसीट की आपूर्ति नहीं किये जाने, विद्यालय परिसर का ट्रांसफॉर्मर जून 2014 से खराब पड़े रहने आदि की जानकारी दी. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विपिन चंद्र झा भी मौजूद थे.