फोटो है कोलकाता. माहेश्वरी महिला समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी शिशु विहार का वार्षिकोत्सव रवींद्र भारती विश्वविद्यालय (जोड़ासांकू ठाकुर बाड़ी) में शनिवार को आयोजित हुआ. कार्यक्रम में छोटें-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में उपस्थित आनंद गुप्ता, सुशील धनानी, पार्षद विजय ओझा, मीना देवी पुरोहित, सुनीता झंवर, राज कुमार अग्रवाल, स्वपन बर्मन, हनुमान दास राठी, राणी दान राठी, बृजमोहन बागड़ी, चंद्रू दम्मानी, लक्ष्मी देवी मूंधड़ा, सुरेश बागड़ी,पुरुषोत्तम मीमानी, अरुण राठी, विजय सादानी, चांदरतन बिन्नानी, विजय डोडिया व अन्य सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को बच्चों के विकास के लिए जरूरी बताया. वक्ताओं ने आयोजन से जुड़ी महिलाओं के योगदान की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाएं अपने घर परिवार के साथ जो योगदान समाज के लिए रही है वह प्रेरक व अनुकरणीय है.संस्था की अध्यक्षा जमुना हेडा, संयोजक रीता थिरानी, श्वेता मोहता, प्रधानाध्यापिका नंदिता गांगुली सहित उपमंत्री राजकुमारी बाहेती, सुधा डागा, सरला बिन्नानी, लक्ष्मी मूंधड़ा, सुनीता सादानी, पुष्पा बाहेती, शारदा बागड़ी, वीणा लोहिया, उर्मिला मीमानी व अन्य सदस्याओं ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सचिव रेखा मीमानी ने कार्यक्रम का संचालन किया.
Advertisement
माहेश्वरी शिशु विहार का वार्षिकोत्सव संपन्न
फोटो है कोलकाता. माहेश्वरी महिला समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी शिशु विहार का वार्षिकोत्सव रवींद्र भारती विश्वविद्यालय (जोड़ासांकू ठाकुर बाड़ी) में शनिवार को आयोजित हुआ. कार्यक्रम में छोटें-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में उपस्थित आनंद गुप्ता, सुशील धनानी, पार्षद विजय ओझा, मीना देवी पुरोहित, सुनीता झंवर, राज कुमार अग्रवाल, स्वपन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement