कमतौल/जाले . शनिवार को प्राथमिक विद्यालय खोरियाटोल में पोशाक एवं छात्रवृति राशि के वितरण का पर्यवेक्षण करने पहुंचे पर्यवेक्षक भुवनेश्वर पासवान को अभिभावकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा़ उग्र ग्रामीणों ने उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाये रखा़ काफी मशक्कत किये जाने के बाद बीआरसीसी मनोज कुमार द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने के बाद कारवाई करने के आश्वासन पर लोग माने तथा पर्यवेक्षक को रिहा किया़ इस दौरान लोगों ने पर्यवेक्षक को जमकर खरी खोटी सुनायी. ़विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा किये जा रहे अनियमितता का बखान करते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी़ विभागीय मिलीभगत होने का आरोप भी लगाया़ बताया जाता है कि विद्यालय प्रधान के द्वारा 10-15 छात्रों को रुपये चार सौ की राशि दिये जाने के बाद बैंक से राशि की निकासी के बाद वितरण किये जाने की बात बतायी गयी. जब काफी देर तक प्रधान विद्यालय वापस लौट कर नहीं आये,तो लोगों को राशि गोलमाल करने की आशंका सताने लगी़ ग्रामीणों की मानें तो पिछले वर्ष भी कुछ इसी तरह आज कल कह राशि का वितरण नहीं किया गया था़ इसी दौरान उक्त पर्यवेक्षक विद्यालय पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया़ विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रेखा देवी और सचिव किरण देवी की अगुवाई में विद्यालय प्रधान की गलती की सजा पर्यवेक्षक को भुगतनी पड़ी़ ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे दोषारोपण से शर्मशार होते रहे़
BREAKING NEWS
पर्यवेक्षक को बंधक बना दो घंटे रखा
कमतौल/जाले . शनिवार को प्राथमिक विद्यालय खोरियाटोल में पोशाक एवं छात्रवृति राशि के वितरण का पर्यवेक्षण करने पहुंचे पर्यवेक्षक भुवनेश्वर पासवान को अभिभावकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा़ उग्र ग्रामीणों ने उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाये रखा़ काफी मशक्कत किये जाने के बाद बीआरसीसी मनोज कुमार द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement