सीतामढ़ी : भारतीय कांति शांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने दिल्ली के रामलीला मैदान में भाजपा की आहूत रैली को फ्लॉप शो बताया है. शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि इस रैली से जनता के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असली चेहरा उजागर हो गया है.
उक्त रैली में एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा करने वाली भाजपा के इस रैली में महज 25 से 30 हजार लोगों को हीं भाड़ा पर जुटाया जा सका था. उन्होंने कहा कि जनता यह जान चुकी है कि प्रधानमंत्री का वादा झूठी साबित हो चुकी है.