14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया शिक्षकों का घेराव

बहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली पंचायत के मध्य विद्यालय देकुली में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं करने को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव व सड़क जाम कर दिया. बच्चों व अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अख्तर अंसारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. दोनार-बेनीपुर मुख्य सड़क को आधा घंटे […]

बहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली पंचायत के मध्य विद्यालय देकुली में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं करने को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव व सड़क जाम कर दिया. बच्चों व अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अख्तर अंसारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. दोनार-बेनीपुर मुख्य सड़क को आधा घंटे के लिए जाम कर दिया. सूचना मिलते ही सोनकी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सड़क जाम हटाया. ललित लाल देव, राकेश कुमार उर्फ आजाद, दिगंबर लाल देव, बैद्यनाथ मुखिया, गंगा मंडल, शिवशंकर लाल देव आदि स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोशाक व छात्रवृत्ति में केवल 39 छात्र-छात्राओं का ही 75 प्रतिशत उपस्थिति बनाया गया है, जबकि उक्त विद्यालय में 650 छात्र नामांकित है. बीडीओ जितेंद्र कुमार के आश्वासन के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक को छोड़ दिया गया. बता दें कि गत वर्ष पूर्व भी उक्त विद्यालय में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण में मनमानी को लेकर हंगामा की गयी थी. इसके पश्चात भी छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि का वितरण नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें