नयी दिल्ली. अगर बेहद जरूरी न हो तो विमान से यात्रा न करें, ट्रेन से आयें-जायें. चार्टर प्लेन को तो ना ही कहिए. ईंधन के लिए मिलने वाले अलाउंस में कटौती होगी. रोजाना भत्ता भी कम मिलेगा. कुल मिलाकर, जितना हो सके खर्चा कम करें. यह भारत सरकार का अपने बाबुओं को संदेश नहीं है, यह कांग्रेस नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं को संदेश है.कांग्रेस की आर्थिक हालत बेहद खस्ता है. अंगरेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स ने पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेताओं से बातचीत के हवाले से यह खबर छापी है. खबर के मुताबिक पार्टी के खजांची मोतीलाल वोरा ने पार्टी महासचिवों की एक बैठक में कहा है कि कांग्रेस को खर्चा कम करना होगा. जैसा कि भारतीय राजनीति की परिपाटी है, लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस अपने बड़े-बड़े दानदाताओं को खो रही है. एक नेता ने कहा, इसमें कोई हैरत नहीं है कि कुछ सम्माननीय अपवादों को छोड़ कर कॉरपोरेट और उद्योग जगत की फंडिंग राजनीतिक हवाओं के साथ दिशा बदलती रहती है. एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया कि आंध्र (अब तेलंगाना और सीमांध्र), हरियाणा और महाराष्ट्र चंदे के लिहाज से सबसे बड़े राज्यों में थे और यहां पार्टी की हार से आर्थिक स्थिति को बड़ा झटका लगा है. अब बस कर्नाटक ही एक राज्य है जहां से कांग्रेस को राहत की सांस मिल रही है लेकिन यह इतना नहीं है कि पार्टी पहले की तरह चलती रहे.
BREAKING NEWS
कांग्रेस पस्त, नेताओं के घटेंगे खर्च
नयी दिल्ली. अगर बेहद जरूरी न हो तो विमान से यात्रा न करें, ट्रेन से आयें-जायें. चार्टर प्लेन को तो ना ही कहिए. ईंधन के लिए मिलने वाले अलाउंस में कटौती होगी. रोजाना भत्ता भी कम मिलेगा. कुल मिलाकर, जितना हो सके खर्चा कम करें. यह भारत सरकार का अपने बाबुओं को संदेश नहीं है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement