कोलकाता: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि केंद्र एक जून के बाद विदेशी बैंकों में जमा कालेधन को वापस लाने के लिए नए कदम उठाएगा.
Advertisement
सरकार जून के बाद कालेधन पर कदम उठाएगी: स्वामी
कोलकाता: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि केंद्र एक जून के बाद विदेशी बैंकों में जमा कालेधन को वापस लाने के लिए नए कदम उठाएगा. स्वामी ने कहा, ‘‘हम इसे करेंगे. हिन्दी में कहा जाता है ‘आंख की शरम है’.’’ केंद्र के इस मुददे पर धीरे बढने के बारे में बताते हुए उन्होंने […]
स्वामी ने कहा, ‘‘हम इसे करेंगे. हिन्दी में कहा जाता है ‘आंख की शरम है’.’’ केंद्र के इस मुददे पर धीरे बढने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कई चर्चित हस्तियों सहित कई लोगों को इस प्रक्रिया से दिक्कत होगी.
उन्होंने ‘एमसीसी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्टरी’ के एक सत्र के दौरान कहा कि यह काम धीरे धीरे किया जा रहा है ताकि संकट को संभाला जा सके.स्वामी ने बताया कि 120 लाख करोड़ रुपये कालाधन वापस भारत लाने का कानूनी तरीका एक विधेयक या अध्यादेश पारित करना होगा. उन्होंने कहा कि विदेशी बैंकों में भारतीय नागरिकों के सभी गुप्त बैंक खातों का राष्ट्रीयकरण किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement