10 डालपीएच 4…महावत को सम्मानित करते प्रबंध निदेशकपर्यटकों को सुविधा देने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा : प्रबंध निदेशकप्रतिनिधि, बेतलाझारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बेतला के दैनिक वेतनभोगी श्रमिक के रूप में कार्यरत दो महावत व उनके सहयोगियों को सम्मानित किया गया. विभाग के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने अनारकली के महावत इमामुदीन अंसारी व जूही के महावत शरीफ मियां को 10-10 हजार रुपये का ड्राफ्ट व प्रशस्ति पत्र दिया. वहीं सहयोगी मोहम्मद जोहा व निरोगी भुइयां को पांच-पांच हजार रुपये का ड्राफ्ट दिया गया. जबकि मनान को दो हजार रुपये व राखी के महावत मकसूद को एक-एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्रबंध निदेशक ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने में बेतला पार्क के जंगली जानवरों का तो महत्व है ही, इसके साथ ही पालतू हाथी अनारकली, जूही व राखी का भी योगदान है. इनकी वर्षों से देखरेख करने में महावत व उनके सहयोगियों का भी विशेष योगदान रहा है. इसे देखते हुए विभाग द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभाग पूरी सक्रियता से काम कर रहा है. मौके पर बेतला प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी नथुनी सिंह, वन विहार होटल के मैनेजर रंजीत कुमार, वनपाल जवाहर सिंह, टूर एंड टूरिज्म के सोमनाथ राय, असलम अंसारी, सहायक अभियंता अनिल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.संवेदक को लगायी फटकारप्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने पर्यटन विभाग द्वारा जीर्णोद्धार कराये जा रहे बेतला के वन विहार होटल में निम्न स्तरीय सामग्री का प्रयोग किये जाने पर संबंधित संवेदक को फटकार लगायी. बेहतर निर्माण का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
बेतला पार्क के दो महावत व सहयोगी सम्मानित
10 डालपीएच 4…महावत को सम्मानित करते प्रबंध निदेशकपर्यटकों को सुविधा देने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा : प्रबंध निदेशकप्रतिनिधि, बेतलाझारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बेतला के दैनिक वेतनभोगी श्रमिक के रूप में कार्यरत दो महावत व उनके सहयोगियों को सम्मानित किया गया. विभाग के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने अनारकली के महावत इमामुदीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement