सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यहां संपन्न चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही जिसमें 5870 रन बने जो चार टेस्ट की श्रृंखला में सर्वाधिक रन का रिकार्ड है.
इस श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 3113 रन बनाये और यह पहला मौका है जब चार टेस्ट की श्रृंखला के दौरान कोई टीम 3000 या इससे अधिक रन बनाने में सफल रही. इससे पहले का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था जिसने 2003-04 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2962 रन बनाये थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस श्रृंखला के दौरान 25 बार टेस्ट पारी के दौरान गेंदबाजों ने 100 या इससे अधिक रन लुटाए जो नया रिकॉर्ड है. इससे पहले गेंदबाजों ने 1924-25 में ऑस्ट्रेलिया में ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई श्रृंखला के दौरान 23 बार पारी में 100 या इससे अधिक रन खर्च किये थे.
एक बल्लेबाज के लिए भी हालांकि यह श्रृंखला बेहद निराशाजनक रही. यहां अंतिम टेस्ट के साथ श्रृंखला में अपना एकमात्र मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना दोनों पारियों में खाता खोलने में विफल रहे. वह अपनी पिछली तीन पारियों में खाता खोलने में विफल रहे हैं और इस तरह उन्होंने शून्य पर आउट होने की हैट्रिक बनायी. वह अपनी पिछली सात पारियों में पांच बार खाता खोलने में विफल रहे हैं.