जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग में इन दिनों यू-डायस डाटा इंट्री का काम चल रहा है. इस क्रम में पाया गया है कि जिले के सरकारी विद्यालयों के अलावा कई प्राइवेट स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं के नामांकन में कमी आयी है.
विभाग की ओर से इसे चिंतनीय व अति गंभीर मसला बताया गया है. साथ ही इसकी समीक्षा शुरू कर दी गयी है. विभाग की ओर से फिलहाल आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है. बताया जाता है कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन का ग्राफ गिरने का कारण शिक्षकों की कमी हो सकती है. लेकिन विभाग को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार आंध्रा एसोसिएशन हिंदी स्कूल, डीबीएमएस हिंदी स्कूल, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल समेत कुछ अन्य स्कूलों में पिछले सत्र की अपेक्षा इस बार कम नामांकन हुए हैं.
पांच बिंदुओं पर होगी समीक्षा
विभाग के अनुसार इस मसले पर जिले के विद्यालयों की जांच व समीक्षा की जा रही है. इस क्रम में पांच बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसमें नामांकित विद्यार्थियों की संख्या व उपस्थिति, विद्यालय की आधारभूत संरचना, शिक्षकों की उपस्थिति, भवनहीन विद्यालयों की स्थिति आदि शामिल है.