14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामलीला मैदान से बोले मोदी, सेवानिवृत्ति की उम्र नहीं होगी 58 साल

नयी दिल्‍ली :रामलीला मैदान में आयोजित अभिनंदन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा कि उनके विरोधी इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं कि सरकार सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल करने वाली है, जबकि इस बात में कोई सच्‍चाई नहीं है. अरविंद केजरीवाल पर […]

नयी दिल्‍ली :रामलीला मैदान में आयोजित अभिनंदन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा कि उनके विरोधी इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं कि सरकार सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल करने वाली है, जबकि इस बात में कोई सच्‍चाई नहीं है.

अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों को जो काम आता हो उन्‍हें वहीं काम दिया जाना चाहिए. उन्‍होंने इशारों-इशारों में कहा कि जिसे धरना करना आता हो उसे धरना करने दिया जाए और जिन्‍हें सरकार चलाती आती हो, दिल्‍ली की सत्‍ता उसी के हाथ में दी जाए. उन्‍होंने दिल्‍ली की जनता से पूर्ण बहुमत की सरकार का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्‍होंने अराजकता फैलाने वाले और नक्‍सलियों को एक समान बताया और कहा कि अराजकता फैलाने वाले की जगह दिल्‍ली में नहीं जंगलों में है.उन्होंने कहा कि अराजकतावादी कभी भी स्थिर सरकार नहीं दे सकते.

01:53 PM

नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली की जनता से आह्वान किया कि जिनके कारण दिल्‍ली का विकास एक साल के लिए रुक गया, उन्‍हें यहां की जनता जवाब दे. मोदी ने कहा कि जिन्‍होंने दिल्‍ली को बर्बाद किया उन्‍हें सजा दें. उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग अराजकता फैला रहे हैं. जिन्‍हें अराजकता फैलाना है वो नक्‍सलियों से मिल जाएं.

01:49 PM

नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली की जनता से विकास के नाम वोट मांगा. मोदी ने कहा कि देश की राजधानी में रहने वाला आदमी झुग्‍गी-झोपड़ी में रहे यह अच्‍छी बात नहीं है. उन्‍होंने वादा किया कि मैं 2022 तक हर झुग्‍गी वाले को पक्‍का मकान दुंगा. दिल्‍ली को झुठ का कारोबार करने वालों से मुक्ति दिलाउंगा. झुठ बोलने वालों के कारण दिल्‍ली का एक साल बर्बाद हुआ.

01:43 PM

दिल्‍ली की जनता को सस्‍ती बिजली मिलेगी. इसके लिए कई कंपनियों के हाथों में कमान दिया जाएगा. दिल्‍ली की जनता जिस प्रकार सस्‍ते मोबाइल उपयोग के लिए ऑपरेटर बदल सकता है, उसी प्रकार यहां का गरीब आदमी सस्‍ता बिजली उपयोग करने के लिए ऑपरेटर बदल सकेगा.

01:41 PM

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्‍ली को जेनरेटर से मुक्ति दिला दूंगा. अगर दिल्‍ली को जेनरेटर से मुक्ति मिलेगी तो एक प्रकार की जहरीली गैस से स्‍वत: मुक्ति मिल जायेगी. दिल्‍ली में 24 घंटे बिजली की सेवा मिलेगी. यहां के गरीबों को सस्‍ते दरों पर एलईडी बल्‍ब दिया जायेगा, जिससे वे बिजली के बिल में काफी बचत कर पायेंगे.

01:37 PM

जन-धन योजना के तहत हमने सात करोड़ लोगों का बैंक खाता खोलने का लक्ष्‍य रखा था. 26 जनवरी तक इस लक्ष्‍य को हासिल करना था. लेकिन 10 जनवरी तक ही लगभग 11 करोड़ लोगों को जन-धन योजना के तहत बैंक खाते खोल दिये गये. हमने शून्‍य बैलेंस पर खाते खुलवाये, लेकिन इन गरीब अमीरों ने अपने आप उनमें पैसे डालना शुरू कर दिया है.

01:34 PM

दिल्‍ली में लाखों गरीबों के पास बैंक खाता नहीं था. लेकिन दिल्‍ली में 19 लाख 50 हजार गरीबों के बैंक खाते जन-धन योजना के तहत खाता खोला गया और उनसब को एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दी जा रही है, जिसका प्रिमियम सरकार देती है.

01:30 PM

प्रधानमंत्री ने रामलीला मैदान में कहा कि हमारी सरकार परिवार का राजनीति नहीं करती है. हम नाहीं साम्‍प्रदायवाद का राजनीति करते हैं. हम विकासवाद का राजनीति करते हैं. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत गरीबों को बैंक से परोक्ष रूप से जोड़ दिया गया है. जिस समय इस बात की घोषणा की गयी थी, उस समय हड़कंप मचा गया था कि बिना पैसों के खाते खुलेंगे क्‍या.

01:25 PM

मोदी ने कहा कि जो देश का मूड है वही दिल्‍ली की जनता का मूड है. यहां भी भाजपा को मौका मिलेगा ऐसा विश्‍वास है. मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय हरियाण में भी कांग्रेस की सरकार थी और दिल्‍ली में भी भाजपा की सरकार थी. हरियाणा के कांग्रेसी नेता कुछ बोलते थे, दिल्‍ली के नेता कुछ और बोलते थे और दिल्‍ली की जनता पानी के लिए तरसती रही.

01:22 PM

मोदी ने कहा, हरियाण की राजनीति को खट्टर ने शुद्ध कर दिया. उसी प्रकार देंवेंद्र फडणवीस को मोदी ने महाराष्‍ट्र के चुनाव में ज्‍वंलत विविजय के लिए बधाई दी. उसी प्रकार झारखंड की जनता को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि झारखंड की आदिवासी जनता ने उनके पार्टी पर विश्‍वास कर पूर्ण बहुमत दिया.

01:13 PM

अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्‍ली को जनता को विकास करने वाली पार्टी भाजपा चाहिए या झूठे वादे करने वाला. उन्‍होंने कहा कि आम आदमी का केजरीवाल का ढोग अब और नहीं चलेगा. चुनाव से पहले केजरीवाल एक दिन मेट्रो रेलवे से चले, दुबारा तो कभी नहीं चलें. अमित शाह ने कहा कि चुनाव में ताल ठोकने केजरीवाल बनारस भी पहुंचे थे वहां की जनता ने उनका क्‍या हाल किया वह अभी भुले नहीं होंगे.

01:10 PM

अमित शाह ने कहा,यूपीए शासनकाल में सीमा पर गोलीबारी की शुरुआत पाकिस्‍तान करता था और उसे समाप्‍त भी वही करता था. लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है, पाकिस्‍तान सीमा पर गोलीबारी की शुरुआत तो जरुर करता है लेकिन उसे समाप्‍त भारतीय सेना करती है. पाकिस्‍तानी गोली का जवाब सीमा पर गोला से दिया जाता है.

01:00 PM

अमित शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायी और कहा कि मोदी सरकार ने आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, रक्षा सौदा, काला धन पर एसआईटी और जांच जैसे कामों से देश को विकास के मथ पर अग्रसर किया है. मोदी सरकार ने रक्षा सौदा के माध्‍यम से भारतीय सेना को शक्तिशाली बनाने का काम किया है.

12:50 PM

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि हाल में हुए चार राज्‍यों में विधानसभा चुनावों में भाजपा को अप्रत्‍याशित जीत दर्ज की है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भाजपा सरकार काफीबेहतर काम कर रही है. चार राज्‍यों में जो सफलता मिली है उनमें से तीन राज्‍यों में भाजपा ने सरकार बना ली है. नरेंद्र मोदी का विजय रथ अब दिल्‍ली पहुंच चुकी है. मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 बार गिरावट आयी है. मोदी सरकार के छह महीनों में मोदी सरकार ने महंगाई दर शून्‍य पर लाने का काम किया है. हर व्‍यक्ति के बजट में 1500 से 4500 रुपये की बचत करायी है.

12:40 PM

रैली में पिछले दिनों जिन राज्‍यों में भाजपा की सरकार बनीं है, वहां के मुख्‍यमंत्रियों को सम्‍मानित किया गया. इनमें हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास को मंच पर पुष्‍पगुच्‍छ और स्‍मृतिचिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया गया.

12:30 PM

रैली में पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह, सांसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू, मिनाक्षी लेखी, पार्टी महासचिव, रामलाल, रमेश विदुड़ी, मनोज तिवारी, सतीश उपाध्‍याय आदि उपस्थित हैं.

12:25 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में आयोजित अभिनंदन रैली में पहुंच चुके हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्‍ली को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने वाला पोस्‍टर जगह-जगह लगा है. हजारों की संख्‍या में लोग नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए रामलीला मैदान में जमे हुए हैं.

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज यहां एक विशाल रैली के जरिए भाजपा का चुनाव प्रचार शुरु करेंगे. इसमें पार्टी शासित हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहित कई शीर्ष नेता शरीक होंगे. मोदी दिल्ली में भाजपा के चुनाव प्रचार का चेहरा होंगे, जहां पार्टी पिछले 16 साल से सत्ता से बाहर है और पार्टी को लगता है कि रैली से चुनाव के लिए एक माहौल बनेगा.

पार्टी के दिल्ली प्रमुख सतीश उपाध्याय ने कहा है कि पार्टी इस बार मोदी करिश्मा की मदद से चुनाव में स्पष्ट बहुमत के साथ जीत को लेकर आश्वस्त है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) राम लाल सहित अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू और पीयूष गोयल सरीखे केंद्रीय मंत्री मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. इसके अलावा दिल्ली से पार्टी के सातों सांसद भी मौजूद होंगे.

उधर प्रधानमंत्री की रैली से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली में कई जगहों पर पोस्‍टर लगाकर पीएम के सामने अपनी मांग रखी है. केजरीवाल ने मोदी से दिल्‍ली को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने संबंधी नारों वाले पोस्‍टर लगाये हैं.

60000 लोगों के बैठने की होगी व्‍यवस्‍था

भाजपा ने आयोजन स्थल पर 60,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की है जबकि इसने दावा किया है कि एक लाख से अधिक लोग रैली में भाग लेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिल्ली प्रभारी प्रभात झा ने कहा, ‘हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि दिल्ली वासियों को चुनाव के बाद भाजपा से एक स्थिर सरकार मिलेगी. रैली से पार्टी की जीत के लिए माहौल बनाने में मदद मिलेगी.’

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी कल की रैली में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की घोषणा करेंगे, झा ने कहा, ‘हम पहले ही अपने घोषणापत्र में कह चुके हैं कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो हम दिल्ली को एक पूर्ण राज्य बनाएंगे. पहले हमें सत्ता में आने दीजिए, हम निश्चित तौर पर इसपर काम करेंगे.’

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि मोदी की रैली के जरिए पार्टी लोगों का मूड भी भांपेगी जो इसे विधानसभा चुनाव के लिए एक मजबूत रणनीति बनाने में मदद करेगी.

सुरक्षा के कड़े प्रबंध, वाहनों के रूट बदले

रैली को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने शहर में वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को आगाह किया है कि मार्ग में यात्रा के दौरान उन्हें विलंब होने की संभावना रहेगी, इसलिए वे ज्यादा समय लेकर चलें.

किसी भी वाणिज्यिक वाहन को दिल्ली गेट और राजघाट से जवाहर लाल नेहरु मार्ग, कमला मार्केट से अजमेरी गेट, श्रद्धानंद मार्ग और गुरुनानक चौक की ओर बाराखम्भा टॉल्सटॉय चौक से गुजरने की इजाजत नहीं होगी. उत्तर और पश्चिम दिल्ली से आने वाली तथा अजमेरी गेट एवं इससे आगे जाने वाली बसों को रानी झांसी रोड पर मोड दिया जाएगा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्वी और उत्तर दिल्ली से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को आईपी मार्ग, डीडीयू मार्ग के जरिए अजमेरी गेट या पहराडगंज पहुंचना चाहिए. अधिकारी ने बताया कि दक्षिण से आने वाली सभी बसों और लाल किला जाने वाली बसों को लाल किला तक जाने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रुट नंबर 729 पर चलने वाली बसें मिंटो रोड टर्मिनल तक ही जाएंगी। रुट नंबर 505 पर चलने वाली बसों को विवेकानंद मार्ग के जरिए वापस भेजा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें