पटना : गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के सटे किताब बाजार में एस चांद प्रकाशन की डुप्लीकेट किताबें बिक रही थीं. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब कंपनी के एंटी पाइरेसी सेल के हेड संजीव कुमार राघव ने गांधी मैदान पुलिस के सहयोग से छापेमारी की.
इस दौरान वहां 13 दुकानों से एस चांद व एसबीपीडी पब्लिकेशन कंपनी की 125 किताबें (प्रतियोगिता परीक्षाओं) बरामद की गयीं. वहां से एक दुकानदार राजीव उर्फ मदन (बाकरगंज) को पकड़ा गया. राघव ने बताया कि बाजार में 13 दुकानों से बरामद डुप्लीकेट किताबों की कीमत लगभग एक लाख आंकी गयी है. एक दुकान से कम-से-कम आठ से दस डुप्लीकेट किताबें मिली हैं.
कीमत वही, लेकिन क्वालिटी गड़बड़
बरामद डुप्लीकेट किताबों में उतनी ही कीमत अंकित थी,जितनी असली में होती है. लेकिन जब्त किताबों की प्रिंटिंग व उनके पेपर काफी खराब थे. इससे स्पष्ट लग रहा था, वे डुप्लीकेट किताबें हैं. वहीं पकड़ाये दुकानदार राजीव ने पूछताछ में बताया कि वह डुप्लीकेट किताबें एक प्रिंटिंग प्रेस से लाता था.
सिटी एसपी से किया था आग्रह
कंपनी के अधिकारी राघव को जानकारी मिली थी कि किताब बाजार में ब्रांडेड प्रकाशनों की डुप्लीकेट किताबों की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. उन्होंने सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे से सहयोग करने का अनुरोध किया था. सिटी एसपी के निर्देश के बाद गांधी मैदान पुलिस ने छापेमारी की.