Advertisement
नोट गिरा गायब किया ब्रीफकेस
पटना : शहर में गाड़ी में बैठे चालक या मालिक को उनके इर्द-गिर्द पैसा या अन्य सामान गिरा होने की जानकारी दे सामान गायब करने वाले उचक्कों का गिरोह सक्रिय है. शुक्रवार को ऐसे ही एक मामले में एग्जिबिशन रोड में पूर्व मंत्री ददन पहलवान के चालक नंदू यादव को उचक्कों ने बेवकूफ बना कर […]
पटना : शहर में गाड़ी में बैठे चालक या मालिक को उनके इर्द-गिर्द पैसा या अन्य सामान गिरा होने की जानकारी दे सामान गायब करने वाले उचक्कों का गिरोह सक्रिय है.
शुक्रवार को ऐसे ही एक मामले में एग्जिबिशन रोड में पूर्व मंत्री ददन पहलवान के चालक नंदू यादव को उचक्कों ने बेवकूफ बना कर फोर्स की गाड़ी के अंदर रखे ब्रीफकेस ले भागा. उसमें पूर्व मंत्री के कपड़े, चेक बुक व कुछ अन्य दस्तावेज रखे हुए थे. हालांकि ब्रीफकेस को कुछ ही देर में गांधी मैदान के समीप से लावारिस हालत में बरामद कर लिया. फिर पुलिस ने उसे पूर्व मंत्री को सौंप दिया.
पूर्व मंत्री ने बताया कि उनका ब्रीफकेस मिल गया, हालांकि उसका लॉक टूटा हुआ था. सूत्रों के अनुसार ददन पहलवान अपने एक परिचित से मिलने एग्जिबिशन रोड स्थित पाटलिपुत्र एक्जोटिका होटल गये हुए थे. उनका चालक नंदू यादव वहीं सड़क किनारे गाड़ी लगा कर उनका इंतजार कर रहा था. इसी बीच एक युवक ने चालक को 10-10 के नोट गिरे होने की जानकारी दी. इसी बीच युवक ने ब्रीफकेस गायब कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement