– घर के बाहर रिश्तेदार को विदा कर रहे दंपति बाल-बाल बचे- स्कॉर्पियो चालक ने तीन बाइक व एक कार को ठोका – बिष्टुपुर के कमानी सेंटर रोड में देर रात हुई घटना – आक्रोशित लोगों ने एक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित कमानी सेंटर रोड (एलआइसी बिल्डिंग के सामने) में शुक्रवार की रात अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक स्कूटी व दो बाइक को धक्का मारते हुए एक को कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर मौके पर बिष्टुपुर पुलिस पहुंची. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. वहीं चालक को पकड़कर थाना ले गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो चालक के एक मित्र को थाने से निकाल सड़क पर दौड़ा कर पीटा और भगा दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में लिखित कार्रवाई कर रही थी. घटना में घर के बाहर रिश्तेदार को विदा कर रहे एक दंपति बाल-बाल बच गये. जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो (जेएच05एजी-2466) चालक ने पहले स्कूटी (जेएच05एवी-5559) को धक्का मारा. इसके बाद स्पलेंडर (बीआर16ए़न-3973)को धक्का मारते हुए स्विफ्ट कार (जेएच05एआर-2646) को टक्कर मारी. और अंत में सीडी डिलेक्स (जेएच05एसी-7597) को टक्कर मारी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया. स्कॉपियो में चालक के साथ महिला और बच्चे भी सवार थे.
Advertisement
अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने चार वाहनों में टक्कर मारा
– घर के बाहर रिश्तेदार को विदा कर रहे दंपति बाल-बाल बचे- स्कॉर्पियो चालक ने तीन बाइक व एक कार को ठोका – बिष्टुपुर के कमानी सेंटर रोड में देर रात हुई घटना – आक्रोशित लोगों ने एक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित कमानी सेंटर रोड (एलआइसी बिल्डिंग के सामने) में शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement