मुंगेर : ठंड अब जानलेवा बन चुका है. गुरुवार की रात से चल रहे तेज पछुआ हवा ने ठंड के कहर को बढ़ा दिया है. शुक्रवार की शाम जहां ठंड से शहर के कस्तूरबा वाटर वर्क्स के समीप एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य 65 वर्षीय वृद्ध ठंड से गंभीर रूप से पीडि़त हो गया. उसे इलाज के लिए परिजनों में सदर अस्पताल में भरती कराया.
जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सफियाबाद बौली पोखर निवासी 40 वर्षीय मनोज तांती उर्फ चंदु तांती रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस शीतलहर में भी वह रिक्शा लेकर यात्रियों की तलाश में कस्तूरबा वाटर वर्क्स तीन बटिया पर बैठा था. इसी दौरान उसे ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया और वह वहीं गिर गया. बाद में उसे कोतवाली थाना के एएसआइ एके झा ने उठा कर सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गया.
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर सफियाबाद निवासी देव नारायण पासवान (65 वर्ष) भी ठंड में चपेट में आकर गंभीर रूप से पीडि़त हो गया है. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. पछुआ हवा ने ठंड की स्थिति को अत्यंत ही गंभीर बना दिया है और तापमान लुढ़क कर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गयी है. जिसके कारण बाहर में शीतलहर है तो घर के अंदर कनकनी. इस परिस्थिति में निश्चित रूप से लोगों का जीना दुभर हो रहा है. वैसे प्रशासनिक स्तर पर विद्यालयों को शुक्रवार को खोल दिया गया. जिससे बच्चे सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं.