21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलानी का वार्षिकोत्सव

तबले में नीलाभ ओवर ऑल चैंपियन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मिलानी के वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को मिलानी प्रेक्षागृह में तबला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें करीब 25 प्रतिभागी शामिल हुए. ग्रुप डी के प्रतिभागियों ने तीन ताल, ग्रुप सी में तीन व झांप ताल, ग्रुप बी में रूपक ताल व एक ताल, […]

तबले में नीलाभ ओवर ऑल चैंपियन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मिलानी के वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को मिलानी प्रेक्षागृह में तबला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें करीब 25 प्रतिभागी शामिल हुए. ग्रुप डी के प्रतिभागियों ने तीन ताल, ग्रुप सी में तीन व झांप ताल, ग्रुप बी में रूपक ताल व एक ताल, ग्रुप ए के प्रतिभागियों ने तीन ताल व झांप ताल पर तबला बजाये. मौके पर केशव चक्रवर्ती और समर घोष जज के तौर पर उपस्थित थे. विजेताओवर ऑल चैंपियन – नीलाभ सेनगुप्ताग्रुप एप्रथम- देवज्योति दत्ताद्वितीय- सौरिक मंडलतृतीय-अमन कुमार ग्रुप बी प्रथम- नीलाभ सेनगुप्ता द्वितीय- अरिजीत सेनगुप्तातृतीय- मोइनाक अदक सांत्वना – एस. नचिकेता ग्रुप सी प्रथम- स्वर्णनाभो मुखर्जीद्वितीय- द्विगविजय ओझातृतीय-आकाश अमनसांत्वना – शुभ्रदीप दत्ताभजन प्रतियोगिता के विजेता ओवर आल चैंपियन – पूजा चौधरीग्रुप एप्रथम- पूजा चौधरीद्वितीय- अमनदीप कौर ग्रुप बी प्रथम- अरित्री साहाद्वितीय- अद्रिजा रायतृतीय- अनुप्रिया विश्वास सांत्वना – पृथा बनर्जी व सौरभ बनर्जी ग्रुप सी प्रथम- श्रेया चटर्जी द्वितीय- आकाश अमनतृतीय- जिनिया कर्मकारसांत्वना – प्रेरणा त्रिपाठी एवं सोमिहा मुखर्जी े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें