17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी नहीं होने पर परियोजना का विस्तार नहीं

नौकरी की मांग को लेकर गोलबंद हुए ग्रामीणफोटो – 9 घाटो-2 नौकरी व मुआवजे की मांग करते ग्रामीण घाटोटांड़.जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन को चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रबंधन उनकी सभी तरह की जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा सहित […]

नौकरी की मांग को लेकर गोलबंद हुए ग्रामीणफोटो – 9 घाटो-2 नौकरी व मुआवजे की मांग करते ग्रामीण घाटोटांड़.जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन को चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रबंधन उनकी सभी तरह की जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा सहित पुनर्वास की व्यवस्था नहीं करता है, तब तक यहां के रैयत सीसीएल प्रबंधन को अपनी जमीन खनन कार्य के लिए नहीं देंगे. यह निर्णय दुरू कसमार बेड़वा टोला के ग्रामीणों ने जेवीएम द्वारा आयोजित पिकनिक सह बैठक में लिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रबंधन खनन कार्य के लिए उनसे उनकी 300 एकड़ के करीब जमीन ले रहा है. अब तक मात्र 72 एकड़ के एवज में 36 लोगों को ही नौकरी दी गयी है. बाकी जमीन का मामला अभी भी लंबित है. रैयत प्रबंधन को अपनी जमीन का कागजात दे चुके हैं. पिकनिक सह बैठक में राम किशोर मुर्मू, एरिया सह सचिव दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, लालो मांझी एरिया सचिव, बबलू कुमार, संजुल टुडू, मरिया दास, आशा देवी, मालती वास्के, कुलेश्वर कुमार भोगता, दयानंद कुमार, अगनु मुर्मू, सोहेन सोरेन, मन्ना राम मांझी, महा मांझी, छोटका मांझी, भीमा किस्कू, जगना टुडू, मनोज मुर्मू, सरयू मुर्मू , जीतन मुर्मू, महेश टुडू, चांदनी, रामलाल टुडू, जगनी देवी, सोरमा मुर्मू आदि शामिल थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें