संवाददाता, जमशेदपुर दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलने संबंधी परिवहन आयुक्त का आदेश पहले ही दिन फ्लॉप हो गया है. शुक्रवार की सुबह से देर रात तक शहर के पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट वाले पेट्रोल लेते रहे. विवाद न हो इसके कारण पंप संचालकों ने बिना हेलमेट वालों को भी पेट्रोल दिये. कुल मिलाकर परिवहन आयुक्त का आदेश शहर के किसी भी पेट्रोल पंप पर पूरी तरह से प्रभावी नहीं हो सका. हालांकि सुबह में शहर के कुछ पेट्रोल पंपों में नो हेलमेट, नो पेट्रोल का अभियान शुरू करने की योजना थी, लेकिन पुलिस का सहयोग नहीं मिलने से सफलता नहीं मिली. गौरतलब हो कि गुरुवार को परिवहन आयुक्त के आदेश का हवाला देकर मोटरयान निरीक्षक अवधेश सिंह ने शहर के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट, पेट्रोल नहीं देने का आदेश जारी किया था. पंप संचालकों को पुलिस का नहीं मिला सहयोग पंप संचालकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि भले ही परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी किया है, लेकिन पंप संचालकों को पुलिस की ओर से किसी तरह का सहयोग नहीं मिला. इसके कारण पंप संचालक बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देने के लिए विवश हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से हेलमेट जरूरी शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने और दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे राज्य में बिना हेलमेट, पेट्रोल नहीं देने की योजना तैयार की गयी है. सड़क हादसे में मौत की ज्यादातर घटना बिना हेलमेट के कारण घटती है. क्या कहते है संचालक क्या कहते है पब्लिक को जोड़ शाम में देंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नो हेलमेट, नो पेट्रोल पहले ही दिन फ्लॉप फोटो मनमोहन 10
संवाददाता, जमशेदपुर दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलने संबंधी परिवहन आयुक्त का आदेश पहले ही दिन फ्लॉप हो गया है. शुक्रवार की सुबह से देर रात तक शहर के पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट वाले पेट्रोल लेते रहे. विवाद न हो इसके कारण पंप संचालकों ने बिना हेलमेट वालों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement