15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के विरुद्ध चला सर्च अभियान

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : नक्सलियों की खोज में जंगल जाती पुलिस प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि की सूचना के बाद एसपी वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को खड़गपुर क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में जहां सर्च अभियान चलाया गया. वहीं जंगल व पहाड़ की भी पुलिस ने खाक […]

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : नक्सलियों की खोज में जंगल जाती पुलिस प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि की सूचना के बाद एसपी वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को खड़गपुर क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में जहां सर्च अभियान चलाया गया. वहीं जंगल व पहाड़ की भी पुलिस ने खाक छानी. इस अभियान में सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं जिला पुलिस के जवान शामिल थे. नक्सल प्रभावित खड़गपुर के भीमबांध सहित कई क्षेत्रों में माओवादियों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए शुक्रवार को सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व एसटीएफ के डीएसपी आलोक कुमार, एसएसबी के असिसटेंट कमांडेंट सुरेश शर्मा कर रहे थे. सर्च अभियान के दौरान कारीघाटी, घोड़ाखुर, भोला बाबा स्थान, ललनियां, बंदरचुआ, मदनपुर पहाड़, बसमता थान, भुरका पहाड़ सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में छापेमारी की गयी. हालांकि इस छापेमारी में कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी. बताया जाता है कि पुलिस यह सूचना प्राप्त हो रही है कि नक्सलियों का जत्था इन क्षेत्रों में अपनी गतिविधि को बढ़ा रहा है और एक दिन पूर्व ही भीमबांध क्षेत्र में कुछ लकड़हारे के साथ माओवादियों ने मारपीट की थी. अभियान में खड़गपुर के इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा, शामपुर सहायक थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं राजीव कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें