22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता युवक का शव मधुबनी में बरामद

झंझारपुर : थाना क्षेत्र में 26 को एनएच-57 के किनारे मिली थी लाश कपड़े के आधार पर परिजनों ने की शिनाख्त 28 को ही पुलिस ने शव को दफना दिया था प्रतिनिधि, सरायगढ़ चांदपीपर निवासी पवन कुमार सदा (30), जो 25 दिसंबर से भपटियाही बाजार से लापता था, की लाश मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना […]

झंझारपुर : थाना क्षेत्र में 26 को एनएच-57 के किनारे मिली थी लाश कपड़े के आधार पर परिजनों ने की शिनाख्त 28 को ही पुलिस ने शव को दफना दिया था प्रतिनिधि, सरायगढ़ चांदपीपर निवासी पवन कुमार सदा (30), जो 25 दिसंबर से भपटियाही बाजार से लापता था, की लाश मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर को एनएच 57 किनारे मिली थी.

अब लाश की पहचान परिजनों ने की है. शुक्रवार को झंझारपुर थाने पहुंचे परिजनों ने कपड़े के आधार पर मृत पवन की पहचान की. लाश को 28 दिसंबर को ही झंझारपुर पुलिस ने दफना दिया गया था. पवन 25 दिसंबर को पत्नी आंगनबाड़ी सेविका किरण देवी के साथ बैंक कार्य से भपटियाही गया था. वापस पत्नी के साथ गांव भी आया. रात आठ बजे के आसपास किसी मित्र ने फोन कर उसे भपटियाही बाजार बुलाया था. रात नौ बजे तक उसे बाजार में घूमते देखा गया था.

उसके बाद वह लापता हो गया और बाद में उसकी लाश मिली. लाश की शिनाख्त होने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी किरण देवी तथा मां उमदा देवी ने किसी से दुश्मनी की बात से इनकार किया है. चर्चा के अनुसार गांव के ही एक युवक पर परिजनों को संदेह है. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर मामले के खुलासे की संभावना है. इस बाबत किसनपुर थाने में 28 दिसंबर को ही मामला दर्ज किया गया था. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि लाश को चांदपीपर लाया जा रहा है. पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें